पटना: राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चोरी-लूट और अपहरण तो छोड़िये हत्या की वारदात में भी वृद्धि होने लगी है. सोमवार शाम को पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. चाकू घोंपकर उसकी जान ली गई है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मसौढ़ी में युवक की चाकू गोदकर हत्या: स्थानीय लोगों ने बताया कि 4-5 युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे. पहले एक युवक की पिटाई की गई, फिर अचानक एक युवक ने कमर से चाकू निकालकर उस युवक पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आज दिनांक 09.12.24 को #मसौढ़ी थानांतर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई l
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 9, 2024
सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई l
प्राथमिकी दर्ज करते हुए आसपास के… pic.twitter.com/LImBuLJamu
कौन है मृतक युवक?: मृतक की पहचान काश्मीरगंज निवासी पूर्व वार्ड पार्षद अशोक केसरी के भांजे सन्नी कुमार के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है. अस्पताल में मौजूद डॉ. रंजीत ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के निशान हैं. उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: मसौढ़ी के थानाध्यक्ष विजय यादवेंद्रु ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्राथमिकी दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
"जैसे ही युवक पर चाकुओं से हमले की सूचना मिली. घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां युवक की मौत हो गई है. पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही है."- विजय यादवेंद्रु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में नाबालिग पर कोचिंग में पढ़ने वाले दोस्त ने 6 बार चाकू से किया वार, मामूली विवाद में दिया घटना को अंजाम