भोजपुर: बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान विरोध करने पर खलासी को सीने में गोली मार दी गई. घायल खलासी मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र का सकरी गांव निवासी राम खेलावन पासवान का पुत्र रामदेव पासवान है.
जमालपुर गांव के पास हुई लूट: मिली जानकारी के अनुसार, कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन स्थित जमालपुर गांव के पास लूटपाट का विरोध करने पर हथियार बंद बदमाशों ने बालू लदे ट्रक के खलासी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान हथियार से लैस बदमाशों ने घायल खलासी से मोबाइल, 20 हजार नकद और कई अन्य सामान की छिनतई कर ली और मौके से फरार हो गए.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती: इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल खलासी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में जख्मी का इलाज चल रहा है. गोलीबारी में जख्मी खलासी मधुबनी निवासी रामदेव पासवान है, जो बालू के ट्रक पर खलासी का काम करता है.
बदमाशों ने 6 ट्रक को लूटा: वहीं, घटना के वक्त जख्मी खलासी के साथ मौजूद ट्रक ड्राइवर किशन महतो ने बताया कि किशन महतो और रामदेव पासवान सहार थाना क्षेत्र के ननऊर बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर मधुबनी जा रहे थे. इसी बीच कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव से ठीक एक किलोमीटर पहले करीब 10 से ज्यादा की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने 6 ट्रक को रोककर उनके चालकों से लूटपाट की. इसमें किशन महतो और उनका खलासी भी शामिल थे.
ट्रक से खींचकर मारी गोली: इस दौरान जब खलासी रामदेव पासवान ने हो हल्ला किया तो बदमाशों ने उसे ट्रक से खींचकर नीचे उतारा और उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
"मैं और खलासी रामदेव बालू लोड कर मधुबनी जा रहे थे. तभी जमालपुर गांव के पास हम दोनों से लूटपाट की गई. जब खलासी रामदेव पासवान ने इसका विरोध किया तो उसे ट्रक से खीचकर गोली मार दिया." - किशन महतो, ट्रक ड्राइवर
इसे भी पढ़े- जहानाबाद में ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, मिट्टी भराई कार्य में शामिल मुंशी पर आरोप