ETV Bharat / state

रांची में फायरिंग, क्लाइंट से मिलकर लौट रहे वकील को अपराधियों ने मारी गोली - रांची में फायरिंग

Criminals shot lawyer. रांची में फायरिंग की घटना घटी है. गोलीबारी में एक अधिवक्ता गोली लगी है, उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Criminals shot lawyer
Criminals shot lawyer
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 6:28 AM IST

रांचीः राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात घर लौट रहे एक अधिवक्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग में जख्मी अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली में रहने वाले अपने क्लाइंट से मिलने के लिए गए हुए थे. क्लाइंट से मिलने के बाद रविवार की देर रात सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर के लिए निकले थे तभी कुछ अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली चला दी. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा के कमर के नीचे गोली लगी और वो जमीन पर गिर पड़े. गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी गई. गोलीबारी की सूचना पाकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल अधिवक्ता को अस्पताल भेजा.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा ने बताया कि चूना भट्ठा के पास अपराधियों ने रविशंकर मिश्रा पर गोली चलाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है. जिस स्थान पर अपराधी के द्वारा फायरिंग की गई है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल अधिवक्ता का इलाज चल रहा है. इसलिए उनका कोई बयान पुलिस अब तक नहीं ले पाई है. मामले की जांच की जा रही है.

रांचीः राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात घर लौट रहे एक अधिवक्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग में जख्मी अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली में रहने वाले अपने क्लाइंट से मिलने के लिए गए हुए थे. क्लाइंट से मिलने के बाद रविवार की देर रात सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर के लिए निकले थे तभी कुछ अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली चला दी. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा के कमर के नीचे गोली लगी और वो जमीन पर गिर पड़े. गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी गई. गोलीबारी की सूचना पाकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल अधिवक्ता को अस्पताल भेजा.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा ने बताया कि चूना भट्ठा के पास अपराधियों ने रविशंकर मिश्रा पर गोली चलाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है. जिस स्थान पर अपराधी के द्वारा फायरिंग की गई है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल अधिवक्ता का इलाज चल रहा है. इसलिए उनका कोई बयान पुलिस अब तक नहीं ले पाई है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

खलारी के एक कांटा घर मे फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

रामगढ़ की यशोदा के पीछे पड़ी बुलेट! 7 साल में दूसरी बार फायरिंग रेंज की गोली से हुई जख्मी

धनबाद में सरकारी टीचर के आवास पर हमला, आर्मी और बीएसएफ जवान पर लगा पत्थरबाजी और फायरिंग का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.