सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बाराती को गोली मारी गई है. देर रात शादी में शामिल होने आए युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उनको स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती: घायल व्यक्ति की पहचान अब्बास रंगरेज के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार रमनगरा शंकर चौक के मुन्ना रंगरेज के बेटे की शादी में शामिल होने आया हुआ था. उसी दौरान गोली मार दी गई. जिस वजह से बारात में शामिल लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
"दो-तीन लोग वहां पर आपस में बात कर रहे थे. अचानक देखे कि दीवार पर गोली चल गई. वे लोग बंदूक की छीना-झपटी कर रहे थे. इसी गोलीबारी में युवक घायल हुआ है."- चश्मदीद
पुलिस मामले की जांच में जुटी: वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस निजी अस्पताल में पहुंचकर घायल का बयान लेने की कोशिश कर रही है. हालांकि गंभीर स्थिति होने के कारण घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा के पास घर से युवक को उठाकर ले गए बदमाश, फायरिंग कर की दहशत फैलाने की कोशिश - Sitamarhi Crime