पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को गोली मार दी गयी. व्यवसायी के हाथ में गोली लगी है. गंभीर अवस्था में उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में गोली मारी गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस घटना के कारणों का भी पता लगा रही है.
क्या है मामलाः घटना दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल मोहल्ला की है. जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी उसका नाम विनोद कुमार है. विनोद शादी विवाह में रथ भाड़े पर देने का व्यवसाय करता है. इमलीतल मोहल्ले में विनोद को अपराधियों ने गोली मारी दी. गोली उसके हाथों में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
केस वापस लेने की धमकीः घायल विनोद माधोपुर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व विनोद ने एक विवाद में केस दर्ज कराया गया था. केस वापस लेने की धमकी दी जा रही थी. कहा जाता है कि केस वापस नहीं लेने पर ही गोली मारने की बात सामने आ रही है. दानापुर थानाप्रभारी ने बताया कि पुराने विवाद में गोली मारी गयी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
"विनोद नामक एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. राहुल कुमार नामक युवक द्वारा गोली मारने की बात सामने आयी है. उसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है."- पीके भारद्वाज, थाना अध्यक्ष