लातेहारः जिले में अपराधियों का हौसला काफी अधिक बढ़ गया है. रविवार की रात अपराधियों ने शहर के रेलवे स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में एक संवेदक को निशाना कर तीन गोलियां चलाई. हालांकि गनीमत रही कि संवेदक इस घटना में बाल बाल बच गया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
दरअसल लातेहार शहर के डुरुआ इलाके में रहने वाले संवेदक अजीत शर्मा अपने घर के सामने खड़े थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी वहां पहुंचे और निर्भीक होकर अजीत शर्मा को निशाना बनाते हुए फायरिंग आरंभ कर दी. हालांकि अजीत शर्मा की किस्मत अच्छी थी कि गोली उनके पास से गुजर गई. घटना के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गए. जिस समय घटना हुई, उस समय आसपास कई लोग खड़े भी थे. गोली चलने के कारण वहां अफरा तफरी मच गई. अपराधियों के भागने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर तीन गोलियों के खोखे भी पड़े हुए थे.
पुलिस को दी गई सूचना
बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी. अधिकारियों ने संवेदक अजीत शर्मा से भी आवश्यक जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
लेवी के लिए हुई होगी घटना
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेवी के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया होगा. बताया जाता है कि अजीत शर्मा डुरुआ इलाके में ही नगर पंचायत विभाग से पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे हैं. अपराधियों के द्वारा उनसे कई बार लेवी की मांग की गई थी. अपराधियों के द्वारा बार-बार फोन किए जाने से परेशान होकर उन्होंने नंबर को ब्लॉक कर दिया था. आशंका जताई जा रही है कि इसी से नाराज होकर अपराधियों ने उन पर निशाना साधते हुए गोली चलाई होगी. इधर घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः