पटनाः बिहार के पटना में भाजपा नेता पर हमला का मामला सामने आया है. अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. घटना जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज इलाके में मंगलवार की रात की है. बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता नबल किशोर साहनी के घर पर फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत मचा दिया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
घटना से परिवार में दहशतः फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय एवं पीड़ित परिवार दहशत में आ गए. मौके पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. भाजपा नेता नवल किशोर साहनी ने बताया कि रात्रि 10 बजे हम अपने घर में सोए हुए थे उसी दौरान एक गोली की आवाज आई. हमारी मां घर से बाहर निकल कर देखने लगी तो देखा कि घर के बाहर दर्जनों की संख्या में लोग खड़े थे. उन्होंने फायरिंग होते देखी है.
"10 बजे सब लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज की गयी और फायरिंग भी की गयी. जब बाहर निकले तो सभी फरार थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आपके घर पर फायरिंग हुई है." -नवल किशोर साहनी, भाजपा नेता
पुलिस के अनुसार मामला संदिग्धः थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. मामला संदिग्ध है फिर भी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हम लोग अपराधियों की पहचान कर रहे हैं. पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए अभी एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा.
"भाजपा नेता आज 12 बजे फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाए हैं. घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान की जा रही है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा." -अरविंद कुमार, थाना प्रभारी, मेहंदीगंज थाना
यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 20 लाख का कर्ज, हारने पर रची अपहरण की झूठी कहानी, मचा हड़कंप - Conspiracy to kidnap himself