ETV Bharat / state

परिवार को बंधक बना बदमाशों ने की लूटपाट, महिला के मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण भी खुलवाए, मामला दर्ज - Family held hostage and looted - FAMILY HELD HOSTAGE AND LOOTED

झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में लुटेरों ने एक परिवार को बंधक बना लिया. बदमाशों ने इस दौरान घर में मौजूद महिला के आभूषण खुलवा लिए और आलमारी में रखी नकदी और अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए.

Family held hostage and looted in Jhalawar
परिवार को बंधक बना बदमाशों ने की लूटपाट (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 5:10 PM IST

झालावाड़. जिले में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है. अपराधी सरेराह हत्या, लूट, अपहरण, चेन स्नेचिंग, चोरी, डकैती चाकूबाजी जैसी वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. वही इन सब अपराधों पर लगाम लगाने में झालावाड़ पुलिस नाकाम नजर आ रही है. ताजा मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी का है. जहां देर रात घर के अंदर सो रहे एक दंपती व उसके पुत्र को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पहले बंधक बना लिया. बाद में धारदार हथियार दिखाकर कमरे में रखी अलमारी में से 50 हजार रुपए की नकदी तथा 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.

हैरान करने वाली बात यह है कि इससे पहले बदमाशों ने पड़ोस के ही मकान में सेंधमारी करते हुए वहां से 10 हजार रुपए की आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ली. लेकिन परिवार में जाग होने पर बदमाश भाग निकले. वहीं अब दोनों पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खानपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के रहने वाले महावीर मीणा तथा उनके पड़ोसी ब्रजमोहन मीणा ने लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया कि देर रात उनके घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर पहले उन्हें बंधक बना लिया.

पढ़ें: लूटपाट के लिए घर में घुसा बदमाश, सास-बहू ने हिम्मत दिखाई, तो बंदूक छोड़ भागा, गन निकली नकली

बाद में कमरे में रखी आलमारी से करीब 50 हजार की नगदी तथा 3 लाख रुपए के सोने-चांदी से बने आभूषण लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने कहा कि लुटेरे कॉलोनी में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस ने रात को ही उनकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी थी. बदमाशों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: धौलपुर में लूट के ट्रैक्टर से पेट्रोल पंप पर लूट, लूटेरे की तलाश जारी

वहीं पीड़ित महावीर मीणा ने बताया कि देर रात 2 बजे पत्नी सीमा और 9 वर्षीय बेटे के साथ कमरे में सो रहे थे. तभी अचानक उन्हें किसी ने जगाया और गर्दन पर तलवार रख दी. आंख खुली तो चार लोग बंदूक व धारधार हथियारों के साथ नजर आए. शोर सुनकर उसकी पत्नी व बेटा उठा, तो उनके ऊपर भी लुटेरों ने बंदूक तान दी. इस दौरान लुटेरों ने तीनों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. वहीं उनकी पत्नी से बदसलूकी करते हुए पहने हुए सोने के बाजूबंद, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र व अंगूठी छीन ली. इस दौरान लुटेरों ने आलमारी की चाबी मांगी और उसमें रखे 50 हजार नकद और सोने का हार, सोने का हाथ फूल, चांदी की दो जोड़ी पायजेब लूट ले गए.

झालावाड़. जिले में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है. अपराधी सरेराह हत्या, लूट, अपहरण, चेन स्नेचिंग, चोरी, डकैती चाकूबाजी जैसी वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. वही इन सब अपराधों पर लगाम लगाने में झालावाड़ पुलिस नाकाम नजर आ रही है. ताजा मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी का है. जहां देर रात घर के अंदर सो रहे एक दंपती व उसके पुत्र को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पहले बंधक बना लिया. बाद में धारदार हथियार दिखाकर कमरे में रखी अलमारी में से 50 हजार रुपए की नकदी तथा 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.

हैरान करने वाली बात यह है कि इससे पहले बदमाशों ने पड़ोस के ही मकान में सेंधमारी करते हुए वहां से 10 हजार रुपए की आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ली. लेकिन परिवार में जाग होने पर बदमाश भाग निकले. वहीं अब दोनों पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खानपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के रहने वाले महावीर मीणा तथा उनके पड़ोसी ब्रजमोहन मीणा ने लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया कि देर रात उनके घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर पहले उन्हें बंधक बना लिया.

पढ़ें: लूटपाट के लिए घर में घुसा बदमाश, सास-बहू ने हिम्मत दिखाई, तो बंदूक छोड़ भागा, गन निकली नकली

बाद में कमरे में रखी आलमारी से करीब 50 हजार की नगदी तथा 3 लाख रुपए के सोने-चांदी से बने आभूषण लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने कहा कि लुटेरे कॉलोनी में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस ने रात को ही उनकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी थी. बदमाशों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: धौलपुर में लूट के ट्रैक्टर से पेट्रोल पंप पर लूट, लूटेरे की तलाश जारी

वहीं पीड़ित महावीर मीणा ने बताया कि देर रात 2 बजे पत्नी सीमा और 9 वर्षीय बेटे के साथ कमरे में सो रहे थे. तभी अचानक उन्हें किसी ने जगाया और गर्दन पर तलवार रख दी. आंख खुली तो चार लोग बंदूक व धारधार हथियारों के साथ नजर आए. शोर सुनकर उसकी पत्नी व बेटा उठा, तो उनके ऊपर भी लुटेरों ने बंदूक तान दी. इस दौरान लुटेरों ने तीनों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. वहीं उनकी पत्नी से बदसलूकी करते हुए पहने हुए सोने के बाजूबंद, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र व अंगूठी छीन ली. इस दौरान लुटेरों ने आलमारी की चाबी मांगी और उसमें रखे 50 हजार नकद और सोने का हार, सोने का हाथ फूल, चांदी की दो जोड़ी पायजेब लूट ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.