ETV Bharat / state

रामगढ़ में अपराधियों की हिमाकत, पहले गैस कटर से एसबीआई का एटीएम काटा, फिर ले उड़े एक लाख बत्तीस हजार - Criminals cut ATM - CRIMINALS CUT ATM

Theft from ATM in Ramgarh. रामगढ़ में अपराधियों ने एटीएम काटकर पैसों की चोरी कर ली है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके बाजारटांड की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Criminals cut ATM and stole money in Ramgarh
क्षतिग्रस्त एटीएम और जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 2:27 PM IST

रामगढ़ः अपराधियों ने बाजार टांड के मेन रोड के किनारे लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में घुसकर कैमरे को क्षतिग्रस्त कर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पूरी रकम को चुरा लिया. चोरों ने लगभग 1 घंटे तक इस वारदात को अंजाम दिया होगा लेकिन ना ही मकान मालिक ना ही पड़ोसी और ना ही इस रोड में चलने वाले राहगीरों को पूरी वारदात की जानकारी हो पाई

जानकारी देते संवाददाता राजेश (ईटीवी भारत)

रामगढ़ शहर की घनी आबादी वाला इलाका जहां 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, वैसे में गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें से करीब एक लाख बत्तीस हजार रुपये चोर ले उड़े हैं. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह मकान मालिक नीचे उतरे तो देखा कि एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और जिस बॉक्स में पैसे रखे जाते हैं, वह बॉक्स पूरी तरह से खुला हुआ है. जिसके बाद मकान मालिक ने पूरी जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी और रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्रथम दृष्टया यह देखने से प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने एटीएम में घुसने से पहले पूरी तरह चारों ओर रेकी की होगी. उसके बाद एटीएम के सामने में लगे कैमरे को मोड़ दिया. अंदर दाखिल होकर अंदर के कैमरे पर गैस ऑन कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे उनकी सारी वारदात कैमरे में कैद ना हो सके. इसके बाद चोरों ने एटीएम के लॉकर वाले हिस्से को गैस कटर से पूरी तरह गला दिया और फिर उसे खोलकर उसमें रखें सारे कैश ले उड़े. हालांकि इस एटीएम में कितनी राशि थी यह तो एसबीआई के अधिकारी और एटीएम में राशि भरने वाले एजेंसी ही बता पाएंगे लेकिन अभी जो जानकारी मिली है उसे अनुसार चोरों ने एक लाख बत्तीस हजार इस एटीएम से उड़ा लिए हैं.

घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. तकनीकी रूप का सहारा लेकर पूरे वारदात की तहकीकात में जुटी हुई है. अब तो देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस को सफलता कब तक मिलती है

रामगढ़ थाना के प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद में मौके पर पहुंचे हैं तो देखा कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है. कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जानकारी के बाद पता चला है कि लगभग एक लाख बत्तीस हजार की चोरी चोरों ने कर ली है. पूरे मामले की जांच चल रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

इससे पूर्व भी कई बार जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र, कुजू थाना क्षेत्र, मांडू थाना क्षेत्र में एनएच 33 मांडू में घटी थी, जहां अपराधी 42 लाख रुपए के साथ पूरी एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए थे. वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के समाहरणालय छत्तरमांडू एनएच-23 मोड़ के समीप एचडीएफसी एटीएम में 2023 में घटना हुई थी, जहां 16 लाख कैश सहित एटीएम ले भागे थे. लेकिन किसी मामले में पुलिस को कोई सफलता अब तक नहीं मिली है. ना ही पुलिस उन चोरों तक आज तक पहुंच पाई है अब देखने वाली बात होगी कि एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ेंः

स्कैन करो, पुलिस बुलाओ! हर मुसीबत में मिलेगी मदद, छेड़खानी में सबसे ज्यादा कारगर - POLICE HELPLINE Dial 112

शिकंजे में पांच साइबर अपराधीः पेशेवर और जेल से छूटने के बाद भी ठगी करने वालों पर सीसीए लगाने की तैयारी में जिला पुलिस - Cyber Crime

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में अचानक बजने लगा सायरन, पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाली बात पता चली - Attempt to tamper ATM In Ranchi

रामगढ़ः अपराधियों ने बाजार टांड के मेन रोड के किनारे लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में घुसकर कैमरे को क्षतिग्रस्त कर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पूरी रकम को चुरा लिया. चोरों ने लगभग 1 घंटे तक इस वारदात को अंजाम दिया होगा लेकिन ना ही मकान मालिक ना ही पड़ोसी और ना ही इस रोड में चलने वाले राहगीरों को पूरी वारदात की जानकारी हो पाई

जानकारी देते संवाददाता राजेश (ईटीवी भारत)

रामगढ़ शहर की घनी आबादी वाला इलाका जहां 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, वैसे में गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें से करीब एक लाख बत्तीस हजार रुपये चोर ले उड़े हैं. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह मकान मालिक नीचे उतरे तो देखा कि एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और जिस बॉक्स में पैसे रखे जाते हैं, वह बॉक्स पूरी तरह से खुला हुआ है. जिसके बाद मकान मालिक ने पूरी जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी और रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्रथम दृष्टया यह देखने से प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने एटीएम में घुसने से पहले पूरी तरह चारों ओर रेकी की होगी. उसके बाद एटीएम के सामने में लगे कैमरे को मोड़ दिया. अंदर दाखिल होकर अंदर के कैमरे पर गैस ऑन कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे उनकी सारी वारदात कैमरे में कैद ना हो सके. इसके बाद चोरों ने एटीएम के लॉकर वाले हिस्से को गैस कटर से पूरी तरह गला दिया और फिर उसे खोलकर उसमें रखें सारे कैश ले उड़े. हालांकि इस एटीएम में कितनी राशि थी यह तो एसबीआई के अधिकारी और एटीएम में राशि भरने वाले एजेंसी ही बता पाएंगे लेकिन अभी जो जानकारी मिली है उसे अनुसार चोरों ने एक लाख बत्तीस हजार इस एटीएम से उड़ा लिए हैं.

घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. तकनीकी रूप का सहारा लेकर पूरे वारदात की तहकीकात में जुटी हुई है. अब तो देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस को सफलता कब तक मिलती है

रामगढ़ थाना के प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद में मौके पर पहुंचे हैं तो देखा कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है. कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जानकारी के बाद पता चला है कि लगभग एक लाख बत्तीस हजार की चोरी चोरों ने कर ली है. पूरे मामले की जांच चल रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

इससे पूर्व भी कई बार जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र, कुजू थाना क्षेत्र, मांडू थाना क्षेत्र में एनएच 33 मांडू में घटी थी, जहां अपराधी 42 लाख रुपए के साथ पूरी एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए थे. वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के समाहरणालय छत्तरमांडू एनएच-23 मोड़ के समीप एचडीएफसी एटीएम में 2023 में घटना हुई थी, जहां 16 लाख कैश सहित एटीएम ले भागे थे. लेकिन किसी मामले में पुलिस को कोई सफलता अब तक नहीं मिली है. ना ही पुलिस उन चोरों तक आज तक पहुंच पाई है अब देखने वाली बात होगी कि एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ेंः

स्कैन करो, पुलिस बुलाओ! हर मुसीबत में मिलेगी मदद, छेड़खानी में सबसे ज्यादा कारगर - POLICE HELPLINE Dial 112

शिकंजे में पांच साइबर अपराधीः पेशेवर और जेल से छूटने के बाद भी ठगी करने वालों पर सीसीए लगाने की तैयारी में जिला पुलिस - Cyber Crime

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में अचानक बजने लगा सायरन, पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाली बात पता चली - Attempt to tamper ATM In Ranchi

Last Updated : Aug 23, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.