पटनाः बिहार के पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एटीएम का अलार्म बज गया. अलार्म बजते ही पुलिस और बैंककर्मी पहुंचकर छानबीन करने लगे. दरअसल, यह मामला राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है. सिपला पुल स्थित केनरा बैंक का एटीएम है. इसी एटीएम में लूट की कोशिश की गई.
पटना में एटीएम लूट की कोशिशः घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. दरअसल, अपराधी एटीएम लूटने के लिए पहुंचे थे. रुपए निकालने के लिए एटीएम से छेड़छाड़ की. जैसे ही एटीएम में कुछ गड़बड़ी हुआ अलार्म ऑन हो गया. अलार्म बजते ही अपराधी पुलिस और बैंककर्मी चौकन्ना हो गए. अपराधी को लगा कि वह पकड़ा जाएगा तो मौका देखते ही वह फरार हो गया.
घटना सीसीटीवी में कैदः सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. एटीएम लूट की कोशिश की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जक्कनपुर थाना अध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर पहचान की गई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. एटीएम को लॉक कर दिया गया है.
"पुरंदरपुर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में दो लोगों के द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी. जिसकी सूचना हेडक्वार्टर में अलार्म बज कर मिल गई. जिसके बाद रिमोट से लॉक कर दिया गया. फिर स्थानीय बैंक को इसकी सूचना दे दी गई. जिसके बाद स्थानीय बैंक के लोग भी वहां पहुंच गए. जक्कनपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. मामले की जांच की जा रही है." -एचएन सिंह, थानाध्यक्ष, जक्कनपुर
यह भी पढ़ेंः पटना में गटर से मिला लापता 4 साल के मासूम का शव, आक्रोशितों ने स्कूल में लगायी आग - patna crime