ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से झपट ली सोने की चेन, सीसीटीवी में दिखा स्नैचर्स का दुस्साहस - Elderly woman robbed in Ranchi - ELDERLY WOMAN ROBBED IN RANCHI

Criminals snatched chain from woman. रांची में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अपराधी अब घर में घुसकर छिनतई को अंजाम दे रहे हैं. हौसले इनके इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े बेखौफ होकर वो वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

criminals broke into house in broad daylight and robbed woman In Ranchi
रांची में महिला से छिनतई (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 11:38 AM IST

Updated : Sep 6, 2024, 12:17 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में स्नैचर्स अब घरों में घुस कर भी महिलाओं से चेन छीन ले रहे हैं और फरार भी हो जा रहे हैं. अपराधी कितने बेखौफ है इसका अंदाजा सीसीटीवी फुटेज को देख कर लगा सकते हैं. शुक्रवार की सुबह रांची के पंडरा इलाके में एक बुजुर्ग महिला से उनके घर में घुस कर अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली.

रांची से महिला से छिनतई (ईटीवी भारत)

पंडरा में हुई छिनतई

रांची में स्नैचरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब वे घर - दुकान में घुस कर भी महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रांची के पंडरा थाना क्षेत्र का है. यहां 65 साल की बुजुर्ग महिला मंजू सिंह से उस समय अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली जब वे अपने घर के बाउंड्री वाल के अंदर स्थित पशु आहार दुकान में झाड़ू लगा रही थी. मंजू सिंह ने बताया कि दो की संख्या में आए मोटरसाइकिल सवार चैन स्नैचरों में से एक उनके घर के अंदर आया और कैल्सियम की दवा मांग उन्हें अपनी बातों में उलझाया और मौका पाकर सोने की चेन झपट फरार हो गया. बुजुर्ग महिला मंजू सिंह ने दुकान से बाहर आकर शोर भी मचाया लेकिन तब तक दोनों अपराधी मौके से फरार हो चुके थे.

पुलिस जुटी तलाश में

छिनतई की वारदात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पंडरा थाने को दी गई. हर बार की तरह पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अपने साथ ले गई. हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया गया है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को हासिल हुए हैं. लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के किसी काम का नहीं है.

बेखौफ, बिना हेलमेट दिया छिनतई को अंजाम

राजधानी में जिस तरह से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है उसे देखकर यही लगता है कि अपराधी एक दम बेखौफ हो चुके हैं. पहले अपराधी हेलमेट पहन कर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. लेकिन अब तो वह हेलमेट भी नहीं पहन रहे हैं. उनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो रहे हैं उसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में बाइक सवार उच्चकों का आतंकः दिनदहाड़े महिला व पुरुष के गले से उड़ाई सोने की चेन - Chain snatching

झपटमारी कर भाग रहा था अपराधी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई - Criminals snatching money arrested

रामगढ़ में छिनतई, बाइक सवार दो उचक्कों ने युवती से छीना रुपयों से भरा बैग - Cash Snatched

रांचीः राजधानी रांची में स्नैचर्स अब घरों में घुस कर भी महिलाओं से चेन छीन ले रहे हैं और फरार भी हो जा रहे हैं. अपराधी कितने बेखौफ है इसका अंदाजा सीसीटीवी फुटेज को देख कर लगा सकते हैं. शुक्रवार की सुबह रांची के पंडरा इलाके में एक बुजुर्ग महिला से उनके घर में घुस कर अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली.

रांची से महिला से छिनतई (ईटीवी भारत)

पंडरा में हुई छिनतई

रांची में स्नैचरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब वे घर - दुकान में घुस कर भी महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रांची के पंडरा थाना क्षेत्र का है. यहां 65 साल की बुजुर्ग महिला मंजू सिंह से उस समय अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली जब वे अपने घर के बाउंड्री वाल के अंदर स्थित पशु आहार दुकान में झाड़ू लगा रही थी. मंजू सिंह ने बताया कि दो की संख्या में आए मोटरसाइकिल सवार चैन स्नैचरों में से एक उनके घर के अंदर आया और कैल्सियम की दवा मांग उन्हें अपनी बातों में उलझाया और मौका पाकर सोने की चेन झपट फरार हो गया. बुजुर्ग महिला मंजू सिंह ने दुकान से बाहर आकर शोर भी मचाया लेकिन तब तक दोनों अपराधी मौके से फरार हो चुके थे.

पुलिस जुटी तलाश में

छिनतई की वारदात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पंडरा थाने को दी गई. हर बार की तरह पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अपने साथ ले गई. हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया गया है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को हासिल हुए हैं. लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के किसी काम का नहीं है.

बेखौफ, बिना हेलमेट दिया छिनतई को अंजाम

राजधानी में जिस तरह से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है उसे देखकर यही लगता है कि अपराधी एक दम बेखौफ हो चुके हैं. पहले अपराधी हेलमेट पहन कर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. लेकिन अब तो वह हेलमेट भी नहीं पहन रहे हैं. उनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो रहे हैं उसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में बाइक सवार उच्चकों का आतंकः दिनदहाड़े महिला व पुरुष के गले से उड़ाई सोने की चेन - Chain snatching

झपटमारी कर भाग रहा था अपराधी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई - Criminals snatching money arrested

रामगढ़ में छिनतई, बाइक सवार दो उचक्कों ने युवती से छीना रुपयों से भरा बैग - Cash Snatched

Last Updated : Sep 6, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.