ETV Bharat / state

बेतिया में आम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने किशोर की कर दी हत्या - Murder In Bettiah

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 12:39 PM IST

Dispute Over Mangoes In Bettiah: बेतिया में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया. बाद में आरोपी के भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

dispute over mangoes in Bettiah
बेतिया में आम तोड़ने को लेकर विवाद (Etv Bharat)

बेतिया: बिहार में एक तरफ जहां बाजार में कई किस्म के आमों की खुशबू बिखर रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ आम को लेकर विवाद हो रहे है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रहा है. जहां आम तोड़ने से मना करना एक किशोर को महंगा पड़ गया. आम तोड़ने का विरोध करने पर नाराज दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा और खुद ग्रामीणों ने ही दबंग आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बैरिया थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया मन का है. जहां गुरुवार देर शाम आम तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई.

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन: इधर, पटना से शव पहुंचते ही परिजनों में चित्कार मच गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में तनाव की स्थिति है. आक्रोशित गांव वाले और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई. तभी अचानक स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी के भाई को देख लिया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी के भाई बिरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

''बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया मन में किशोर की हत्या करने की बात सामने आई है. इस मामले में आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अबतक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत किशोर की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया मन निवासी लाल मोहम्मद गद्दी के पुत्र शहाबुद्दीन गद्दी के रूप में हुई है.''- अमरकेश डी , एसपी, बेतिया

इसे भी पढ़े- सहरसा में आम तोड़ने से रोका तो ठोक दी गोली, अस्पताल में भर्ती - Firing in Saharsa

बेतिया: बिहार में एक तरफ जहां बाजार में कई किस्म के आमों की खुशबू बिखर रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ आम को लेकर विवाद हो रहे है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रहा है. जहां आम तोड़ने से मना करना एक किशोर को महंगा पड़ गया. आम तोड़ने का विरोध करने पर नाराज दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा और खुद ग्रामीणों ने ही दबंग आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बैरिया थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया मन का है. जहां गुरुवार देर शाम आम तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई.

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन: इधर, पटना से शव पहुंचते ही परिजनों में चित्कार मच गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में तनाव की स्थिति है. आक्रोशित गांव वाले और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई. तभी अचानक स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी के भाई को देख लिया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी के भाई बिरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

''बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया मन में किशोर की हत्या करने की बात सामने आई है. इस मामले में आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अबतक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत किशोर की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया मन निवासी लाल मोहम्मद गद्दी के पुत्र शहाबुद्दीन गद्दी के रूप में हुई है.''- अमरकेश डी , एसपी, बेतिया

इसे भी पढ़े- सहरसा में आम तोड़ने से रोका तो ठोक दी गोली, अस्पताल में भर्ती - Firing in Saharsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.