बक्सरः बिहार के बक्सर में डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने महिला समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, मामला 19 जनवरी का है. धनसोइ थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. विरोध करने पर गृहस्वामी पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था.
बक्सर में अपराधी गिरफ्तारः इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए बक्सर एसपी ने सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम की गठन कर छानबीन कर रही थी. इसी दौरान 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी अपराधी रोहतास जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
सभी रोहतास के रहने वाले हैंः अपराधियों की पहचान पिंटू कुमार बिक्रमगंज जिला रोहतास, सुखारी खरवार बिक्रमगंज जिला रोहतास, नीतीश कुमार अकोढ़ी गोला रोहतास, गोलू खरवार अकोढ़ी गोला रोहतास, सत्या खरवार, मंजू देवी, संटू कुमार सासाराम निवासी के रूप में हुई है.
पूछताछ कर रही पुलिसः अपराधियों के पास से चांदी के चार बिछिया, हाथ का कंगन चार, चांदी का अंगूठी दो, चांदी का लॉकेट दो, लोहे का छेनी सात, लोहे का सुमा एक, लोहे का हथौड़ा एक, चाकू एक, मोबाइल एक, लोहे का दांव एक, जियुतिया एक, साड़ी सात, शर्ट तीन, पेचकस दो, नगद दो हजार बरामद की गई है. इस मामले में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पहले भी इनके द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
यह भी पढ़ेंः बक्सर के 30 साल पुराने डकैती मामले में आया फैसला, कोर्ट ने 9 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई