ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर हथियार की तस्वीर भेजकर SDO को दी धमकी, इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर - Motihari Police - MOTIHARI POLICE

Criminal Threatened Areraj SDO: मोतिहारी में अरेराज के एसडीओ को व्हाट्सएप पर एक बदमाश ने हथियार की तस्वीर भेजकर धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइक को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को फोन से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. बता दें कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

Criminal Threatened Areraj SDO
व्हाट्सएप पर हथियार की तस्वीर भेज दी धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 2:02 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसडीओ को व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के फोन से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

व्हाट्सएप पर दी धमकी: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिला में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला अरेराज से सामने आया है. जहां बदमाश ने अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के व्हाट्सएप पर हथियारों की तस्वीर भेजकर उन्हें धमकी दी थी. जिसके बाद एसडीओ ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

फोन को ट्रैक कर किया गिरफ्तार: वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ को धमकी देने वाले युवक के फोन को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद युवक के मोबाइल की जांच की गई तो उसके फोन से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक पहाड़पुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दिव्यांग है.

स्थानीय थाने को दी जानकारी: इधर, अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि एक अंजान नंबर से मेरे व्हाट्सएप पर कई हथियार की तस्वीर भेजी गई थी और धमकी भी दी गई थी. उसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

"मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. जब्त मोबाइल में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. गिरफ्तार युवक द्वारा कई अधिकारियों को मैसेज भेजकर धमकी दिए जाने का प्रमाण भी उसके मोबाइल से मिला है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा." - रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी

इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री नीतीश को धमकी देने वाला पकड़ाया, बोला- 'महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से मैं आवेश में था'

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसडीओ को व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के फोन से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

व्हाट्सएप पर दी धमकी: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिला में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला अरेराज से सामने आया है. जहां बदमाश ने अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के व्हाट्सएप पर हथियारों की तस्वीर भेजकर उन्हें धमकी दी थी. जिसके बाद एसडीओ ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

फोन को ट्रैक कर किया गिरफ्तार: वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ को धमकी देने वाले युवक के फोन को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद युवक के मोबाइल की जांच की गई तो उसके फोन से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक पहाड़पुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दिव्यांग है.

स्थानीय थाने को दी जानकारी: इधर, अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि एक अंजान नंबर से मेरे व्हाट्सएप पर कई हथियार की तस्वीर भेजी गई थी और धमकी भी दी गई थी. उसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

"मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. जब्त मोबाइल में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. गिरफ्तार युवक द्वारा कई अधिकारियों को मैसेज भेजकर धमकी दिए जाने का प्रमाण भी उसके मोबाइल से मिला है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा." - रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी

इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री नीतीश को धमकी देने वाला पकड़ाया, बोला- 'महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से मैं आवेश में था'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.