मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसडीओ को व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के फोन से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
व्हाट्सएप पर दी धमकी: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिला में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला अरेराज से सामने आया है. जहां बदमाश ने अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के व्हाट्सएप पर हथियारों की तस्वीर भेजकर उन्हें धमकी दी थी. जिसके बाद एसडीओ ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
फोन को ट्रैक कर किया गिरफ्तार: वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ को धमकी देने वाले युवक के फोन को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद युवक के मोबाइल की जांच की गई तो उसके फोन से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक पहाड़पुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दिव्यांग है.
स्थानीय थाने को दी जानकारी: इधर, अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि एक अंजान नंबर से मेरे व्हाट्सएप पर कई हथियार की तस्वीर भेजी गई थी और धमकी भी दी गई थी. उसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
"मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. जब्त मोबाइल में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. गिरफ्तार युवक द्वारा कई अधिकारियों को मैसेज भेजकर धमकी दिए जाने का प्रमाण भी उसके मोबाइल से मिला है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा." - रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी
इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री नीतीश को धमकी देने वाला पकड़ाया, बोला- 'महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से मैं आवेश में था'