नवादाः बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया और जेडीयू के जिला सचिव अर्जुन यादव को गोली मार दी. घटना हिसुआ थाना इलाके के ओड़ो गांव की है. गंभीर रूप से घायल अर्जुन यादव को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
आराम से फरार हुए अपराधीः जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने अर्जुन यादव पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोली तो नहीं लगी लेकिन तीसरी गोली उनकी जांघ में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. अर्जुन यादव के शोर मचाने पर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अर्जुन यादव की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
गोली मारने के कारणों का खुलासा नहींः अर्जुन यादव को क्यों गोली मारी गई, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं अर्जुन यादव का कहना है वे फसल देखने अपने खेत पर आए हुए थे तभीे तीन अपराधियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने एक अपराधी को पहचानने का भी दावा किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना को लेकर हिसुआ थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गोली लगने की बात सामने आई है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उनका कोई विवाद भी चल रहा है. बताया गया है कि जांघ में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि गोली लगी है कि नहीं लगी, इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी छोटू यादव गिरफ्तार, नवादा पुलिस की कस्टडी से हुआ था फरार