हजारीबाग: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में लूट की घटना हुई है. तीन अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दुकान में रखे आभूषण लूट लिए. सभी अपराधियों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे. दुकान में मौजूद दुकानदार और स्टॉफ को डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की गई. वहीं बताया जा रहा है कि अपराधी जो आभूषण लूटकर ले गए हैं, वह सभी नकली हैं. आभूषणों की दुकानें आमतौर पर आर्टिफिशियल आभूषणों से सजी होती हैं. अपराधी यही आभूषण साथ ले गए हैं.
वारदात सीसीटीवी में कैद
घटना शनिवार की रात दुकान बंद करने से ठीक पहले करीब 9:04 बजे की बताई जा रही है. तीनों अपराधी हथियार से लैस थे. कुछ ही देर में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं. सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश अपराधी घुसते दिख रहे हैं.
नवयुवक थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने दुकान में घुसते ही फायरिंग कर दी. इससे दुकान संचालक मिंटू सोनी व अन्य लोग डर गये. कुछ ही मिनटों में अपराधी आभूषण लूटकर फरार हो गये. अपराधियों में से एक ने मंकी कैप और दो ने मास्क पहन रखा था. तीनों अपराधी नवयुवक हैं. उनकी गतिविधियों से ऐसा लगता है कि वह कोई पेशेवर अपराधी नहीं है. घटना के बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. 8 दिन पहले भी इसी दुकान का ताला टूटा था.
"दो गोली चलाई गयी है. किसी को गोली नहीं लगी. सभी लूटे गए जेवर नकली थे. जब सभी स्टॉफ दुकान बंदकर निकल रहे थे. उसी समय यह घटना हुई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुकान आने लगे, जिससे डरकर अपराधी भाग गए." - मिंटू सोनी, दुकान संचालक
"दो गोलियां चली हैं. लूटे गए सभी आभूषण नकली थे. अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. सभी अपराधी नकाबपोश थे. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा." - अरविंद कुमार सिंह, एसपी, हजारीबाग
यह भी पढ़ें: हथियार की नोंक पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, एक लाख लेकर हुए फरार
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और आभूषण लूटे, महिला से मारपीट भी की
यह भी पढ़ें: पलामू में एसएसबी जवान के घर चोरी, 15 लाख के आभूषण समेत लाखों की नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ