ETV Bharat / state

द्वारका में इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद साथी के साथ गिरफ्तार, डकैती के मामले में था वांटेड़ - encounter rewardy criminal arrested

rewardy criminal arrested after encounter : शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 लाख के इनामी बदमाश बांग्लादेशी मिराज को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिराज पिछले साल दिल्ली में हुई करीब 3 करोड़ की डकैती में वांटेड था.पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

दो लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
दो लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है आए दिन एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद ये कई बार पुलिस के सामने पड़ जाने पर भी नहीं डरते है और पुलिस पर गोली चला देते है.शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका के धूल सिरस गांव में दो लाख का इनामी बदमाश जो 3 करोड़ की डकैती में वांछित था पुलिस एनकाउंटर केबाद गिरफ्तार कर लिया गया.

3 करोड़ की डकैती में वांटेड मिराज एनकाउंटर के बाद अरेस्ट

शुक्रवार को दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर हुआ. जिसमें 3 करोड़ की डकैती में वांछित और दो लाख का इनामी बदमाश बांग्लादेशी मिराज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शुक्रवार तड़के द्वारका इलाके के धूल सिरस गांव में क्राइम ब्रांच की टीम ने एनकाउंटर के बाद मिराज और उसके साथी को पकड़ लिया.इस दौरान मिराज के पैर में गोली भी लगी.

दरअसल बांग्लादेशी अपराधी मिराज वही शातिर अपराधी है जिसे 3 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था और इस पर 2 लाख का इनाम भी था. इस एनकाउंटर को द्वारका इलाके में सुबह-सुबह अंजाम दिया गया. इसने दिल्ली में लगभग आधा दर्जन डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था और इसी वजह से यह पुलिस की लिस्ट में वांटेड था.

इस बदमाश के पीछे क्राइम ब्रांच काफी समय से लगी थी और क्राइम ब्रांच को एक पुख्ता जानकारी मिली थी कि वो इस इलाके में आने वाला है और इस जानकारी के मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और इस बदमाश को पहले गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन मिराज को जब पुलिस वालों के द्वारा घिरे होने की भनक लग गई तो उसने पुलिस वालों पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली उसके पैर में लगी.

क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की पश्चिमी रेंज 2 के सदस्यों को इस बदमाश के धूल सिरस गांव में अपने साथियों के साथ आने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और बदमाशों को घेर लिया. पहले पुलिस वालों ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन सरेंडर करने की बजाय उसने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की एक गोली इंस्पेक्टर अक्षय कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और फिर पुलिस वालों ने अपने बचाव में गोली चलाई तो एक गोली मिराज के पैर में लगी मिराज के साथ-साथ उसके साथी साहिद को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हाशिम बाबा गिरोह के तीन बदमाश घायल

मिराज और उसके साथी के पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. पिछले साल अशोक विहार इलाके में मिराज और उसके साथी ने एक कारोबारी के घर में घुसकर 3 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बना लिया था. कारोबारी की पिटाई भी की थी तब से अलग-अलग एजेंसियां मिराज और उसके साथी को पकड़ने में जुटी हुई थी. यह भी आशंका जताई जा रही थी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह बदमाश बांग्लादेश भाग गया. पुलिस की टीम लगातार इसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. फिलहाल पुलिस टीम इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है और गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है आए दिन एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद ये कई बार पुलिस के सामने पड़ जाने पर भी नहीं डरते है और पुलिस पर गोली चला देते है.शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका के धूल सिरस गांव में दो लाख का इनामी बदमाश जो 3 करोड़ की डकैती में वांछित था पुलिस एनकाउंटर केबाद गिरफ्तार कर लिया गया.

3 करोड़ की डकैती में वांटेड मिराज एनकाउंटर के बाद अरेस्ट

शुक्रवार को दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर हुआ. जिसमें 3 करोड़ की डकैती में वांछित और दो लाख का इनामी बदमाश बांग्लादेशी मिराज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शुक्रवार तड़के द्वारका इलाके के धूल सिरस गांव में क्राइम ब्रांच की टीम ने एनकाउंटर के बाद मिराज और उसके साथी को पकड़ लिया.इस दौरान मिराज के पैर में गोली भी लगी.

दरअसल बांग्लादेशी अपराधी मिराज वही शातिर अपराधी है जिसे 3 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था और इस पर 2 लाख का इनाम भी था. इस एनकाउंटर को द्वारका इलाके में सुबह-सुबह अंजाम दिया गया. इसने दिल्ली में लगभग आधा दर्जन डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था और इसी वजह से यह पुलिस की लिस्ट में वांटेड था.

इस बदमाश के पीछे क्राइम ब्रांच काफी समय से लगी थी और क्राइम ब्रांच को एक पुख्ता जानकारी मिली थी कि वो इस इलाके में आने वाला है और इस जानकारी के मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और इस बदमाश को पहले गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन मिराज को जब पुलिस वालों के द्वारा घिरे होने की भनक लग गई तो उसने पुलिस वालों पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली उसके पैर में लगी.

क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की पश्चिमी रेंज 2 के सदस्यों को इस बदमाश के धूल सिरस गांव में अपने साथियों के साथ आने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और बदमाशों को घेर लिया. पहले पुलिस वालों ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन सरेंडर करने की बजाय उसने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की एक गोली इंस्पेक्टर अक्षय कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और फिर पुलिस वालों ने अपने बचाव में गोली चलाई तो एक गोली मिराज के पैर में लगी मिराज के साथ-साथ उसके साथी साहिद को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हाशिम बाबा गिरोह के तीन बदमाश घायल

मिराज और उसके साथी के पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. पिछले साल अशोक विहार इलाके में मिराज और उसके साथी ने एक कारोबारी के घर में घुसकर 3 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बना लिया था. कारोबारी की पिटाई भी की थी तब से अलग-अलग एजेंसियां मिराज और उसके साथी को पकड़ने में जुटी हुई थी. यह भी आशंका जताई जा रही थी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह बदमाश बांग्लादेश भाग गया. पुलिस की टीम लगातार इसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. फिलहाल पुलिस टीम इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है और गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.