ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस फायरिंग में बदमाश को लगी गोली

Police Encounter in Noida: नोएडा में चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शुक्रवार रात बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह घायल हो गया.

Criminal injured in encounter
Criminal injured in encounter
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 6:16 PM IST

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली फेज-दो पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूल मंडी से पुश्ता रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. इसपर बाइक सवार नहीं रुका और उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में बदमाश घायल हो गया.

घायल बदमाश का चल रहा उपचार: मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम आकाश उर्फ योगेश है. वह औरेया जिले के झाझर गांव का रहने वाला है. जो वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-63 थाने क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी कॉलोनी में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं उसके ऊपर विभिन्न थाने में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडिशनल डीसीपी का बयान: एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फेज टू पुलिस शुक्रवार देर रात चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध वहां से गुजर रहा था, वहां मौजूद पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा और खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसपर गोली चलाई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रैपिड रेल के पास युवतियों से स्नैचिंग करने वाले गैंग का लीडर मुठभेड़ में घायल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली फेज-दो पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूल मंडी से पुश्ता रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. इसपर बाइक सवार नहीं रुका और उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में बदमाश घायल हो गया.

घायल बदमाश का चल रहा उपचार: मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम आकाश उर्फ योगेश है. वह औरेया जिले के झाझर गांव का रहने वाला है. जो वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-63 थाने क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी कॉलोनी में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं उसके ऊपर विभिन्न थाने में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडिशनल डीसीपी का बयान: एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फेज टू पुलिस शुक्रवार देर रात चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध वहां से गुजर रहा था, वहां मौजूद पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा और खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसपर गोली चलाई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रैपिड रेल के पास युवतियों से स्नैचिंग करने वाले गैंग का लीडर मुठभेड़ में घायल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.