नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली फेज-दो पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूल मंडी से पुश्ता रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. इसपर बाइक सवार नहीं रुका और उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में बदमाश घायल हो गया.
घायल बदमाश का चल रहा उपचार: मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम आकाश उर्फ योगेश है. वह औरेया जिले के झाझर गांव का रहने वाला है. जो वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-63 थाने क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी कॉलोनी में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं उसके ऊपर विभिन्न थाने में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडिशनल डीसीपी का बयान: एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फेज टू पुलिस शुक्रवार देर रात चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध वहां से गुजर रहा था, वहां मौजूद पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा और खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसपर गोली चलाई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.