लोहरदगा : जिले के सदर थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बसार टोली निवासी भुनेश्वर साहू के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ संतोष कुमार और तिवारी दुरा निवासी मदन महतो के पुत्र विवेक कुमार महतो के रूप में हुई है.
गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. जब दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई तो पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां चार अपराधी मौजूद हैं. हालांकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
लोहरदगा थाना के पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि एसपी हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक आनंद कुमार रजवार, आरक्षी चंद्रदीप मेहता, चालक आरक्षी मुकेश कुमार शर्मा, सत्य किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया.
इसके बाद पुलिस टीम बीएस कॉलेज के समीप जुरिया चौक के पास पहुंची. जहां घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया. जिसमें बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अभिषेक कुमार उर्फ संतोष कुमार और विवेक कुमार महतो को पकड़ा गया. उनकी तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी वहां से भागने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें:
रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने आए थे अंजाम