धनबादः जिला में वाहन जांच के दौरान आर्म्स के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. मामला गोंदूडीह ओपी के अंतर्गत का है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पिछले दिनों केंदुआडीह थाना में दर्ज एक अन्य आपराधिक कांड का भी उद्भेदन हुआ. आरोपी ने अपने बयान में केंदुआडीह थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.
शनिवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम ने इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की. डीएसपी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश में वाहन जांच का अभियान चलाया गया. इस सघन वाहन जांच के दौरान गोंदूडीह ओपी के अंतर्गत भूली फाटक के पास एक मोटरसाइकिल चालक अमन कुमार (20 वर्ष) की संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ. इसके बाद पुलिस के द्वारा उसको रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पुलिस को चकमा देने की फिराक में था.
पुलिस ने उसको रोका और जब उसकी तलाशी ली तो जांच के दौरान अमन कुमार के पास से अवैध हथियार और गोली बरामद की गई. उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पांच 7.65 एमएम की जिंदा गोली, एक बाइक जब्त की गई है. बता दें कि आरोपी अमन कुमार धनबाद के भूली आजाद नगर का रहने वाला है.
डीएसपी (विधि-व्यवस्था) ने कहा कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
दोबारा शादी कब कर सकता हूं ? शख्स ने गूगल पर किया सर्च, पत्नी की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार
स्कूल में शिक्षक की मौत मामला: पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया, हत्या का संदेह
लातेहार में आतंक मचाने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, चार दिन पहले कोयला लोड गाड़ियों में लगाई थी आग