ETV Bharat / state

शाहदरा के व‍िवेक व‍िहार से चाकू के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, लगातार हो रहीं चाकूबाजी की घटनाएं - Criminal arrested in Vivek Vihar - CRIMINAL ARRESTED IN VIVEK VIHAR

Criminal Arrested in Vivek Vihar : शाहदरा के व‍िवेक व‍िहार इलाके में पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को ग‍िरफ्तार क‍िया है. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देनेवाला था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाइट पेट्रोल‍िंग के दौरान गिरफ्तार किया है.आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

शाहदरा के व‍िवेक व‍िहार इलाके में क्र‍िम‍िनल गिरफ्तार
शाहदरा के व‍िवेक व‍िहार इलाके में क्र‍िम‍िनल गिरफ्तार (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 2:07 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के शाहदरा ज‍िले के व‍िवेक व‍िहार इलाके में एक ऐसे शख्‍स को ग‍िरफ्तार क‍िया है जोक‍ि क‍िसी वारदात को अंजाम देने की कोश‍िश में घूम रहा था. व‍िवेक व‍िहार थाने की पुल‍िस की टीम 11 मई को रात्र‍ि करीब पौने 10 बजे नाइट पेट्रोल‍िंग कर रही थी. उस वक्‍त मुखब‍िर से गुप्‍त सूचना म‍िली ज‍िस पर त्‍वर‍ित कार्रवाई की गई. ग‍िरफ्तार शख्‍स की पहचान भीम मल‍िक (28) के रूप में की गई है.

ग‍िरफ्तार शख्‍स भीम मल‍िक वह पहले भी किसी आपराध‍िक मामले में जेल जा चुका है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि व‍िवेक व‍िहार थाना पुल‍िस का स्‍टॉफ 11 मई को एर‍िया में नाइट पेट्रोल‍िंग पर था. रात्र‍ि गश्‍त के दौरान हेड कांस्‍टेबल योगेश और योग‍िंदर ड्यूटी पर थे. गश्‍त ड्यूटी के दौरान जब वे कस्‍तूरबा नगर अंडरपास के नजदीक पहुंचे तो उनसे एक मुखबिर ने संपर्क क‍िया.

मुखब‍िर ने सूवना दी क‍ि एक संद‍िग्‍ध शख्‍स जोक‍ि प‍िछले द‍िनों कि‍सी आपराध‍िक मामले में जेल भी गया था. वो इलाके में घूम रहा है. वह अपने साथ हथ‍ियार लेकर इलाके में क‍िसी वारदात को अंजाम देने के ल‍िए श‍िकार की तलाश में है. इस सूचना के म‍िलने के बाद तुरंत व‍िवेक व‍िहार की थाना पुल‍िस हरकत में आ गई. विवेक व‍िहार के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम गुरु गोव‍िंद स‍िंह आईपी यूनिवर्सिटी (ईस्‍ट कैंपस) रेड लाइट के पास शिवम एन्क्लेव के कॉर्नर पर पहुंची, जहां कथित तौर पर संदिग्ध मौजूद था.
ये भी पढ़ें: एएटीएस टीम ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 कार्टन शराब व कार बरामद -
इसके बाद गुप्त मुखबिर की ओर से टीम को इशारा क‍िया गया और संद‍िग्‍ध लड़के को पकड़ ल‍िया. पूछताछ करने के बाद उसने अपना नाम भीम मलिक निवासी कृष्णा नगर, दिल्ली बताया. सरसरी तलाशी के बाद पुल‍िस ने उसके कब्जे से एक अवैध बटन चालित चाकू बरामद किया है. व‍िवेक व‍िहार थाना पुल‍िस ने आरोपी के ख‍िलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं 25/54/59 में मामला दर्ज कर हेड कांस्‍टेबल विकास कुमार की ओर से इस मामले में जांच की जा रही है. ग‍िरफ्तार आरोपी के ख‍िलाफ पहले से 6 आपराधिक मामलों में संलिप्तताएं पायी गई.

ये भी पढ़ें: यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के शाहदरा ज‍िले के व‍िवेक व‍िहार इलाके में एक ऐसे शख्‍स को ग‍िरफ्तार क‍िया है जोक‍ि क‍िसी वारदात को अंजाम देने की कोश‍िश में घूम रहा था. व‍िवेक व‍िहार थाने की पुल‍िस की टीम 11 मई को रात्र‍ि करीब पौने 10 बजे नाइट पेट्रोल‍िंग कर रही थी. उस वक्‍त मुखब‍िर से गुप्‍त सूचना म‍िली ज‍िस पर त्‍वर‍ित कार्रवाई की गई. ग‍िरफ्तार शख्‍स की पहचान भीम मल‍िक (28) के रूप में की गई है.

ग‍िरफ्तार शख्‍स भीम मल‍िक वह पहले भी किसी आपराध‍िक मामले में जेल जा चुका है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि व‍िवेक व‍िहार थाना पुल‍िस का स्‍टॉफ 11 मई को एर‍िया में नाइट पेट्रोल‍िंग पर था. रात्र‍ि गश्‍त के दौरान हेड कांस्‍टेबल योगेश और योग‍िंदर ड्यूटी पर थे. गश्‍त ड्यूटी के दौरान जब वे कस्‍तूरबा नगर अंडरपास के नजदीक पहुंचे तो उनसे एक मुखबिर ने संपर्क क‍िया.

मुखब‍िर ने सूवना दी क‍ि एक संद‍िग्‍ध शख्‍स जोक‍ि प‍िछले द‍िनों कि‍सी आपराध‍िक मामले में जेल भी गया था. वो इलाके में घूम रहा है. वह अपने साथ हथ‍ियार लेकर इलाके में क‍िसी वारदात को अंजाम देने के ल‍िए श‍िकार की तलाश में है. इस सूचना के म‍िलने के बाद तुरंत व‍िवेक व‍िहार की थाना पुल‍िस हरकत में आ गई. विवेक व‍िहार के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम गुरु गोव‍िंद स‍िंह आईपी यूनिवर्सिटी (ईस्‍ट कैंपस) रेड लाइट के पास शिवम एन्क्लेव के कॉर्नर पर पहुंची, जहां कथित तौर पर संदिग्ध मौजूद था.
ये भी पढ़ें: एएटीएस टीम ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 कार्टन शराब व कार बरामद -
इसके बाद गुप्त मुखबिर की ओर से टीम को इशारा क‍िया गया और संद‍िग्‍ध लड़के को पकड़ ल‍िया. पूछताछ करने के बाद उसने अपना नाम भीम मलिक निवासी कृष्णा नगर, दिल्ली बताया. सरसरी तलाशी के बाद पुल‍िस ने उसके कब्जे से एक अवैध बटन चालित चाकू बरामद किया है. व‍िवेक व‍िहार थाना पुल‍िस ने आरोपी के ख‍िलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं 25/54/59 में मामला दर्ज कर हेड कांस्‍टेबल विकास कुमार की ओर से इस मामले में जांच की जा रही है. ग‍िरफ्तार आरोपी के ख‍िलाफ पहले से 6 आपराधिक मामलों में संलिप्तताएं पायी गई.

ये भी पढ़ें: यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.