दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने चितरागड़िया गांव के समीप मंगलवार को छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने दो रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया है.
बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
गिरफ्तार अपराधी का नाम जेम्स मुर्मू है. पुलिस के अनुसार जेम्स किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने बताया कि आरोपी जेम्स मुर्मू पहले भी हत्या और नक्सल मामले में 10 वर्ष की सजा काट चुका है. वह एक साल पूर्व जेल से छूटा था.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अपराधी दो रिवाल्वर लेकर चितरागड़िया गांव में घूम रहा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है. सूचना मिलते ही एसपी ने तुरंत यह जानकारी शिकारीपाड़ा के थानेदार गणेश पासवान को दी. एसपी का निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम को लेकर चितरागड़िया गांव पहुंचे और अपराधी जेम्स मुर्मू को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेम्स शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव का रहने वाला है और इसका आपराधिक इतिहास है. थाना प्रभारी गणेश पासवान ने बताया कि जेम्स मुर्मू पहले से भी कई केस चल रहे हैं, लेकिन सभी मामलों में जमानत पर है. आसपास के थाने से संपर्क कर उसके बारे में और भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने अपराधी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में केस संख्या 20/24 के तहत आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
स्पेनिश महिला गैंगरेप मामलाः पुलिस के शिकंजे में आए पांच और आरोपी, लूट का सामान भी बरामद
दुमका में साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों को झांसे में लेकर कर देता था बैंक अकाउंट खाली
दुमका में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार