पटना: राजधानी पटना में कोचिंग संचालक को बंधक बनाकर डकैती करने की कोशिश की गई. घटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक की है, जहां कोचिंग संचालक के घर पर 50 लाख रुपए होने की सूचना पर 6 अपराधी पहुंचे थे. जिसके बाद गृहस्वामी के बेटे ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आगए और दो अपराधियों की पकड़ कर धुनाई कर दी.
पटना में डकैती का मामला: मिली जानकारी के अनुसार हथियार से लैस 6 अपराधियों ने कोचिंग संचालक मनोज कुमार के घर पर धावा बोला. अपराधी चौथे तले पर उनके साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी उनके बेटे ने शोर मचाया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और 6 अपराधियों में से दो को पकड़ लिया. अपराधियों की मंशा मनोज कुमार को किडनैप करने की भी थी.
4 अपराधी फरार, 2 की पिटाई: लोगों ने पकड़े गे दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं अन्य चार अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंची. जिसे लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें चालक और एक महिला अधिकारी घायल हो गए. वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
अपराधियों को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस ने किया भर्ती: दोनों अपराधियों को पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर किसी तरह एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही बदमाशों की पिटाई से घायल स्कूल संचालक को भी इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं घायल पुलिस कर्मी को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
"लगभग 15 लाख रुपए कैश और जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए हैं. अपराधी लोडेड रिवाल्वर और चाकू के साथ पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक लोडेड रिवाल्वर और तीन चाकू बरामद किया है."- मनोज कुमार, कोचिंग संचालक
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसको लेकर एएसपी स्वीटी सेहरावत के साथ अन्य अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान दीपक और सोनू के रूप में हुई है, वहीं फरार अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई. फिलहाल इलाके में स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है.
"कोचिंग के डायरेक्टर को अपहरण करने का प्रयास किया गया था. इसी क्रम में लोग उग्र हो गए और बदमाशों की पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि दो अपराधियों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है. बाकी सभी अपराधी फरार हो गए. मामले की जांच की जा रही है."- स्वीटी सेहरावत, एएसपी
पढ़ें: बिहार की जेल से जुड़े देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में 20 करोड़ की डकैती के तार, रिकवरी मुश्किल