ETV Bharat / state

10 दिन के अंदर तीसरी हत्या से दहला सिवान, कनपटी पर सटाकर युवक को मारी गोली - murder in siwan

Youth Shot Dead In Siwan: सिवान में अपराधियों का तांडव जारी है. 10 दिन के अंदर तीसरी हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में हत्या
सिवान में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 1:35 PM IST

सिवान: जिले में आजकल अपराधी काफी सक्रिय हैं और ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ी आपराधिक घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकील टोला बघौत बाबा के स्थान के समीप हरकेशपुर निवासी युवक किसी काम से गया हुआ था. पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उसकी कनपटी पर बंदूक सटाकर उसको गोली मार दी और मौके से अपराधी फरार हो गए.

कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारा: आसपास के लोगों की मदद से घायल को पास के ही पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुनील कुमार हरकेशपुर निवासी के रूप में हुई है. आपको बता दे कि सुनील कुमार पेशे से प्लंबर था. उसके परिजनों का कहना है कि उसे दो-तीन दिन से लगातार हत्या की धमकी मिल रही थी.

"सुनील ने धमकी मिलने की सूचना महाराजगंज थाना को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज यह गोलीबारी की घटना घटित हो गई."- सुनील कुमार के परिजन

10 दिन में तीसरी हत्या: आपको बता दे कि जहां एक तरफ नीतीश कुमार सुशासन की सरकार होने का दावा करते हैं. वहीं दूसरी तरफ अपराधी लगातार इसको चुनौती दे रहे हैं. सिवान जिले में 10 दिन के अंदर यह तीसरी हत्या है. जिससे खासकर व्यवसाय लोगों में काफी दहशत का माहौल कायम है.

जांच में जुटी पुलिस: करीब 10 दिन पहले दरौंदा निवासी कोचिंग से पढ़कर आ रहा था, तभी उसको गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिर चार पांच पांच दिन पहले सिवान के महादेवा निवासी गोल्डन मांझी की सरेआम दौड़ा दौड़ा कर गोली मार हत्या कर दी गई थी. आज यह तीसरी घटना महाराजगंज में हुई है.

"मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया गया है. परिजनों के फर्द बयान पर कार्रवाई की जा रही है. जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें-

सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या, 72 घंटे के दौरान दूसरी घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती - Murder In Siwan

सिवान में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - Suicide In Siwan

सिवान: जिले में आजकल अपराधी काफी सक्रिय हैं और ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ी आपराधिक घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकील टोला बघौत बाबा के स्थान के समीप हरकेशपुर निवासी युवक किसी काम से गया हुआ था. पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उसकी कनपटी पर बंदूक सटाकर उसको गोली मार दी और मौके से अपराधी फरार हो गए.

कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारा: आसपास के लोगों की मदद से घायल को पास के ही पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुनील कुमार हरकेशपुर निवासी के रूप में हुई है. आपको बता दे कि सुनील कुमार पेशे से प्लंबर था. उसके परिजनों का कहना है कि उसे दो-तीन दिन से लगातार हत्या की धमकी मिल रही थी.

"सुनील ने धमकी मिलने की सूचना महाराजगंज थाना को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज यह गोलीबारी की घटना घटित हो गई."- सुनील कुमार के परिजन

10 दिन में तीसरी हत्या: आपको बता दे कि जहां एक तरफ नीतीश कुमार सुशासन की सरकार होने का दावा करते हैं. वहीं दूसरी तरफ अपराधी लगातार इसको चुनौती दे रहे हैं. सिवान जिले में 10 दिन के अंदर यह तीसरी हत्या है. जिससे खासकर व्यवसाय लोगों में काफी दहशत का माहौल कायम है.

जांच में जुटी पुलिस: करीब 10 दिन पहले दरौंदा निवासी कोचिंग से पढ़कर आ रहा था, तभी उसको गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिर चार पांच पांच दिन पहले सिवान के महादेवा निवासी गोल्डन मांझी की सरेआम दौड़ा दौड़ा कर गोली मार हत्या कर दी गई थी. आज यह तीसरी घटना महाराजगंज में हुई है.

"मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया गया है. परिजनों के फर्द बयान पर कार्रवाई की जा रही है. जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें-

सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या, 72 घंटे के दौरान दूसरी घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती - Murder In Siwan

सिवान में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - Suicide In Siwan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.