गया: बिहार के गया में घरेलू विवाद का मामला सामने आया है. घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक महिला ने पति से झगड़े के क्रम में अपनी देवरानी पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया. खौलता हुआ पानी शरीर पर पड़ने से महिला बुरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में फतेहपुर थाना की पुलिस को भी सूचना दी गई है.
जेठानी ने चेहरे पर फेंका खौलता पानी: जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना के रघुनाथपुर गांव में एक महिला अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रही थी. झगड़ा दोनों के बीच काफी बढ़ गया था. पति के साथ झगड़ रही पत्नी ने अपनी देवरानी पर ही खौलता हुआ पानी डाल दिया. खौलता हुआ पानी शरीर पर गिरने से देवरानी चीखने-चिल्लाने लगी. पीड़िता के चेहरे पर महिला ने खौलता पानी फेंक दिया.
थाने में दिया लिखित आवेदन: गर्म पानी शरीर पर पड़ते ही महिला के चीखने-चिल्लाने से आसपास के लोग जुट गए और वो बेहोश हो गई. उसके बेहोश होने के बाद घर के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर गंभीर रूप से झुलसी महिला के परिजनों के द्वारा फतेहपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन करते हुए कार्रवाई में जुटी है. वहीं आरोप यह भी है कि पानी फेंकने वाली महिला अपनी देवरानी को प्रताड़ित भी करती है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पीड़िता ने बताया कि दोनों पति-पत्नी झगड़ा कर रहे थे, चाय पीने को पूछने गई थी इसी क्रम में गर्म पानी चेहरे पर फेंक दिया.
"मैंने चाय बनाई थी, अपनी मौसी को चाय पीने के लिए दिया. इसके बाद अपने जेठ को चाय के लिए पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह चाय नहीं पियेंगे. इसी क्रम में जेठानी ने मेरे पर अचानक खौलता हुआ गरम पानी डाल दिया. इस घटना में मैं गंभीर रूप से झुलस गई हूं."- देवरानी,पीड़िता
पढ़ें-महिला को जिंदा जलाने का मामला: जांच के लिए पचमा गांव पहुंचीं SSP, बोलीं- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी