ETV Bharat / state

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गवाही देने जा रहा था कोर्ट - ETV BHARAT BIHAR

Murder In Samastipur: समस्तीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक कोर्ट में गवाही देने जा रहा था. तभी बीच रास्ते में अपाधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Youth Murdered In Samastipur
समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 2:55 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

मगरदहीघाट पुल पर फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में बदमाशों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने युवक पर कई राउंड फायरिंग की है. घटना शहर के मगरदहीघाट गंडक नदी पुल पर घटी.

दिनदहाड़े गोलियों से छलनी किया: बताया जा रहा कि बाइक सवार अपराधियों ने कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही भाग खड़े हुए. बाद में राहगीरों ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से युवक को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: मृत युवक की पहचान मथुरापुरघाट निवासी राधेश्याम मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: वहीं इस घटना को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. वहींं, अकोषित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है. सूचना पर नगर एवं कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का कार्य कर रही है.

"समस्तीपुर कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक पर कई राउंड फायरिंग की गई है. हमारी टीम पूरे इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है." - संजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़े- दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

मगरदहीघाट पुल पर फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में बदमाशों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने युवक पर कई राउंड फायरिंग की है. घटना शहर के मगरदहीघाट गंडक नदी पुल पर घटी.

दिनदहाड़े गोलियों से छलनी किया: बताया जा रहा कि बाइक सवार अपराधियों ने कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही भाग खड़े हुए. बाद में राहगीरों ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से युवक को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: मृत युवक की पहचान मथुरापुरघाट निवासी राधेश्याम मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: वहीं इस घटना को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. वहींं, अकोषित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है. सूचना पर नगर एवं कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का कार्य कर रही है.

"समस्तीपुर कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक पर कई राउंड फायरिंग की गई है. हमारी टीम पूरे इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है." - संजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़े- दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.