मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला मुंगेर के जमालपुर का है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है.
40 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या: दरअसल, मुंगेर जिले के ईस्ट कॉलोनी थाना अंतर्गत डीडी तुलसी रोड स्थित अपने आवास पर 40 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. बीती रात भी महिला और उसके पति के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद पड़ोसियों द्वारा दोनों पक्षों को शांत करवा गया था.
पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई: वहीं, शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच फिर से लड़ाई शुरू हो गई. जिसके बाद महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि महिला की शादी साल 2000 में हुई थी. मृतका का मायके मुबारक चक मुंगेर बताया जा रहा है. विनय कुमार डीजल शेड में कार्यरत है.
ड्यूटी पर गया था पति: मामले को लेकर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका को दो लड़के और एक लड़की है, जिसमें से एक लड़का राजस्थान में पढ़ाई कर रहा है. जबकि दूसरा लड़का और एक लड़की घटना के वक्त घर पर ही मौजूद थे. वहीं, सुबह विनय कुमार भी ड्यूटी चला गया था. बच्चों को लगा कि मां ऊपर छत पर किसी काम से गई हुई है. जिसके बाद यह हादसा हुआ.
"प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पूरी हकीकत पुलिस के अनुसंधान के बाद ही सामने आएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की स्पेशल टीम को बुलाया गया हैं. जो भी साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन का प्रोसीजर होगा हम लोग उसे फॉलो करेंगे. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की करवाई की जाएगी" - राजेश कुमार, डीएसपी, मुंगेर
इसे भी पढ़े- नालंदा में विवाहिता ने की आत्महत्या, पूर्व प्रेमी से बात करने पर पिता ने लगायी थी फटकार