बेतिया: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिलों में लगातार तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद तस्करी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने दो तस्कर को 18 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से दो युवक मादक पदार्थ लेकर बेतिया आने वाले हैं. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामला बेतिया नगर थाना का हैं.
मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार: बताया जा रहा कि सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ चरस लेकर बाइक से बेतिया आने वाले है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ तस्करों को पकड़ लिया.
दोनों तस्कर नेपाल के रहने वाले: वहीं, जब दोनों की जांच की गई तो उनके पास से 18 किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया गया. गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान संजय पटेल (उम्र 38 वर्ष) लंगली थाना और दूसरा शिवजी महतो (उम्र 42 वर्ष) पोखरिया थाना जिला-परसा नेपाल के रहने वाले हैं.
"हमे गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते से कुछ तस्कर चरस लेकर बेतिया आ रहे हैं. जिसके बाद हमने एक टीम गठित कर कार्रवाई की. इस दौरान दो चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 18 किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया गया. दोनों नेपाल के रहने वाले हैं. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है." - राजीव कुमार, बेतिया नगर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- इंडो-नेपाल बॉर्डर से करोड़ों के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, बेतिया में SSB की बड़ी कार्रवाई