ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड जयपुर से गिरफ्तार, लाभ कमाने का लालच देकर लोगों को लगाता था चूना - Lansdowne police - LANSDOWNE POLICE

Lansdowne police श्रीनगर में एक युवती के साथ लाभ कमाने के नाम पर हुई ठगी मामले में लैंसडाउन पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बहरहाल आरोपी ठग से पूछताछ की जा रही है.

Lansdowne police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 7:34 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग (video- ETV Bharat)

श्रीनगर: उत्तराखंड में ठगी के मामलों को कम करने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. इसी बीच लैंसडाउन पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड को जयपुर से गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग देश के विभिन्न राज्यों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लाभ कमाने का लालच देता था और उनके बैंक खातों से उनकी जमापूंजी लेकर दो-चार हो जाता था.

बता दें कि 26 मार्च 2024 को रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट ने थाना लैंसडाउन में शिकायती पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि उससे किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड कराकर 499 रुपए निवेश कर 18,000 रुपए देने का झांसा दिया था. उसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़िता से 2,46,000 की धोखाधड़ी की. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली लैंसडाउन में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं, जब मामले की जांच की गई तो उसमे संलिप्त आरोपी रवि भार्गव की साजिश सामने आई. मामले में पुलिस ने रवि को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है. रवि मूल रूप सेरागमगढ़ सैकावटी, थाना रामगढ़ राजस्थान का रहने वाला है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इंस्टाग्राम पर एलग्रो एप डाउनलोड कराकर छोटी अमाउंट निवेश कराकर अधिक रुपये कमाने का लालच देते हैं. फिर स्कैनर भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करते है. वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में जांच करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी राजस्थान से की गई है. ये अपनी गैंग का मास्टरमाइंड है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है, जल्द ही अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग (video- ETV Bharat)

श्रीनगर: उत्तराखंड में ठगी के मामलों को कम करने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. इसी बीच लैंसडाउन पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड को जयपुर से गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग देश के विभिन्न राज्यों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लाभ कमाने का लालच देता था और उनके बैंक खातों से उनकी जमापूंजी लेकर दो-चार हो जाता था.

बता दें कि 26 मार्च 2024 को रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट ने थाना लैंसडाउन में शिकायती पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि उससे किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड कराकर 499 रुपए निवेश कर 18,000 रुपए देने का झांसा दिया था. उसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़िता से 2,46,000 की धोखाधड़ी की. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली लैंसडाउन में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं, जब मामले की जांच की गई तो उसमे संलिप्त आरोपी रवि भार्गव की साजिश सामने आई. मामले में पुलिस ने रवि को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है. रवि मूल रूप सेरागमगढ़ सैकावटी, थाना रामगढ़ राजस्थान का रहने वाला है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इंस्टाग्राम पर एलग्रो एप डाउनलोड कराकर छोटी अमाउंट निवेश कराकर अधिक रुपये कमाने का लालच देते हैं. फिर स्कैनर भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करते है. वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में जांच करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी राजस्थान से की गई है. ये अपनी गैंग का मास्टरमाइंड है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है, जल्द ही अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.