ETV Bharat / state

नेपाल जा रहे ट्रक के चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, किश्त भरने से बचने के लिए मालिक ने ही कराया गायब - गया में ट्रक चोरी

Truck Theft In Gaya: गया से नेपाल जा रहे ट्रक के चोरी होने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. किश्त भरने से बचने के लिए ट्रक के मालिक ने ही चालक और अन्य के साथ मिलकर धान लदे ट्रक को गायब करवाया था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 1:51 PM IST

नेपाल जा रहे ट्रक की चोरी

गया: बिहार के गया में ट्रक चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गाड़ी की किश्त भरने से बचने के लिए मालिक ने ही अपने ट्रक को गायब करवा दिया था. पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होते ही तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें ट्रक का मालिक, उसका चालक समेत अन्य शख्स शामिल है. धान लदे दे ट्रक को शेरघाटी से नेपाल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में लूट की घटना हुई थी.

चंदौती थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी: यह घटना चंदौती थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार विशेष 26 दिसंबर को चंदौती थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस प्राथमिकी को ट्रक के चालक मेन थाना के कोरमथू निवासी सूरज कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि वह शेरघाटी से धान लोड कर नेपाल के लिए निकला था. इसी क्रम में चंदौती थाना के हनुमान चौकी के पास चार लोग स्कॉर्पियो से आए और ट्रक को कब्जे में लिया. उसे बेलागंज थाना के फतेहपुर गांव में एक ईंट भट्टे पर बांध कर ट्रक लेकर भाग निकले.

केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी पुलिस: वहीं इस तरह का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ट्रक का ड्राइवर ही अपने वाहन को गायब करवाने में संलिप्त है. सख्ती से पूछताछ की गई तो सूरज ने कहा कि उसने मालिक के कहने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने बरामद किया ट्रक: इस मामले को लेकर पुलिस ने ट्रक चालक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रक के मालिक रामपुर थाना के चिरैयांटांड़ निवासी राजेश यादव, डेल्हा थाना क्षेत्र के नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक के साथ 405 बोरा धान भी बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सूरज कुमार ने धान लोड अपने वाहन के चार अपराधियों के द्वारा धान लोड ट्रक लूट ले जाने की प्राथमिकी चंदौती थाना में दर्ज कराई थी. मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. इस क्रम में चालक पर ही शक हुआ तो पूछताछ की गई तो जिससे पूरा मामला सामने आया है. ट्रक के मालिक राजेश यादव ने वाहन की किश्त चुकाने से बचने के लिए इस तरह की घटना की साजिश रची थी. ट्रक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."-मोहम्मद खुर्शीद आलम, एसडीपीओ विधि व्यवस्था

पढ़ें-Banka News : बांका में बोलेरो और बाइक की चोरी, CCTV कैमरा में भागलपुर जाती दिखी गाड़ी

नेपाल जा रहे ट्रक की चोरी

गया: बिहार के गया में ट्रक चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गाड़ी की किश्त भरने से बचने के लिए मालिक ने ही अपने ट्रक को गायब करवा दिया था. पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होते ही तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें ट्रक का मालिक, उसका चालक समेत अन्य शख्स शामिल है. धान लदे दे ट्रक को शेरघाटी से नेपाल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में लूट की घटना हुई थी.

चंदौती थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी: यह घटना चंदौती थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार विशेष 26 दिसंबर को चंदौती थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस प्राथमिकी को ट्रक के चालक मेन थाना के कोरमथू निवासी सूरज कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि वह शेरघाटी से धान लोड कर नेपाल के लिए निकला था. इसी क्रम में चंदौती थाना के हनुमान चौकी के पास चार लोग स्कॉर्पियो से आए और ट्रक को कब्जे में लिया. उसे बेलागंज थाना के फतेहपुर गांव में एक ईंट भट्टे पर बांध कर ट्रक लेकर भाग निकले.

केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी पुलिस: वहीं इस तरह का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ट्रक का ड्राइवर ही अपने वाहन को गायब करवाने में संलिप्त है. सख्ती से पूछताछ की गई तो सूरज ने कहा कि उसने मालिक के कहने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने बरामद किया ट्रक: इस मामले को लेकर पुलिस ने ट्रक चालक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रक के मालिक रामपुर थाना के चिरैयांटांड़ निवासी राजेश यादव, डेल्हा थाना क्षेत्र के नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक के साथ 405 बोरा धान भी बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सूरज कुमार ने धान लोड अपने वाहन के चार अपराधियों के द्वारा धान लोड ट्रक लूट ले जाने की प्राथमिकी चंदौती थाना में दर्ज कराई थी. मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. इस क्रम में चालक पर ही शक हुआ तो पूछताछ की गई तो जिससे पूरा मामला सामने आया है. ट्रक के मालिक राजेश यादव ने वाहन की किश्त चुकाने से बचने के लिए इस तरह की घटना की साजिश रची थी. ट्रक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."-मोहम्मद खुर्शीद आलम, एसडीपीओ विधि व्यवस्था

पढ़ें-Banka News : बांका में बोलेरो और बाइक की चोरी, CCTV कैमरा में भागलपुर जाती दिखी गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.