सीतामढ़ी: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 6 साल से फरार और जिले के टॉप टेन सूची में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने दी है.
पुलिस के रडार पर था इसराइल: मामले को लेकर सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि मोहम्मद इसराइल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार उसकी खोज में जुटी थी. इधर मामले को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परिहार थाना क्षेत्र के बेला होते हुए इसराइल बाइक से कहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पुलिस चेकिंग सड़क पर लगा दी.
"इसी दौरान वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस ने इसराइल के बाइक को रोका. जांच के दौरान पुलिस ने शिनाख्त कर ली कि 6 साल से फरार और जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 2 लाख का इनामी अपराधी पुलिस की गिरफ्त आ चुका है."- रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर
हथियार और जिंदा कारतूस बरामद: एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी इसराइल के पास से जांच के दौरान दो जिंदा कारतूस और एक रिवॉल्वर बरामद किया गया. इसराइल मूल रूप से जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव निवासी मोहम्मद सिराजुल का पुत्र है.
टॉप टेन सूची में शामिल था अपराधी: पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिले के टॉप टेन सूची में शामिल 2 लाख का इनामी बदमाश मोहम्मद इसराइल परिहार थाना क्षेत्र की ओर जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बाइक पर सवार इसराइल को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें : 25 हजार का इनामी अपराधी सुधांशु चढ़ा पुलिस के हत्थे, जिले के टॉप 10 कुख्यात में है शामिल