ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में निगम कर्मचारी ने गंगा में लगाई छलांग, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान - Youth drowned in Ganga in Rishikesh

Youth Jumped To Ganga in Rishikesh ऋषिकेश में नगर निगम में कार्यरत युवक ने गंगा में छलांग लगा ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है. मामला संदिग्ध होने से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Municipal Corporation employee jumped into Ganga
निगम कर्मचारी ने गंगा में लगाई छलांग (फोटो- सोर्स एसडीआरएफ)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 3:57 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में 72 सीडी गंगा घाट से गंगा में छलांग लगा दी. देखते ही देखते निगम कर्मचारी गंगा में डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल गंगा में निगम कर्मचारी का कुछ पता नहीं चला है. वहीं युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.

नगर निगम में कार्यरत था युवक: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक सोमवार की दोपहर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक ने 72 सीढ़ी गंगा घाट से गंगा में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पुलिस को पता चला की गंगा में छलांग लगाने वाला युवक नगर निगम का कर्मचारी है और उसका नाम रामकुमार उर्फ नकुल निवासी वाल्मीकि नगर ऋषिकेश है. नकुल ने गंगा में छलांग क्यों लगाई, इसका पता अभी नहीं चला है.

घटना की पड़ताल में जुटी त्रिवेणी घाट पुलिस: त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों के होने की वजह से पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम संयुक्त रूप से गंगा में नकुल की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. वहीं निगम कर्मचारी के गंगा में कूदने की सूचना के बाद से पूरे निगम कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही हैं. हर कोई नकुल के बारे में शोकाकुल दिखाई दिया.

पढ़ें-मां की डांट से नाराज होकर दो बहनों ने लगाई गंगा में छलांग, जल पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में 72 सीडी गंगा घाट से गंगा में छलांग लगा दी. देखते ही देखते निगम कर्मचारी गंगा में डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल गंगा में निगम कर्मचारी का कुछ पता नहीं चला है. वहीं युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.

नगर निगम में कार्यरत था युवक: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक सोमवार की दोपहर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक ने 72 सीढ़ी गंगा घाट से गंगा में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पुलिस को पता चला की गंगा में छलांग लगाने वाला युवक नगर निगम का कर्मचारी है और उसका नाम रामकुमार उर्फ नकुल निवासी वाल्मीकि नगर ऋषिकेश है. नकुल ने गंगा में छलांग क्यों लगाई, इसका पता अभी नहीं चला है.

घटना की पड़ताल में जुटी त्रिवेणी घाट पुलिस: त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों के होने की वजह से पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम संयुक्त रूप से गंगा में नकुल की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. वहीं निगम कर्मचारी के गंगा में कूदने की सूचना के बाद से पूरे निगम कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही हैं. हर कोई नकुल के बारे में शोकाकुल दिखाई दिया.

पढ़ें-मां की डांट से नाराज होकर दो बहनों ने लगाई गंगा में छलांग, जल पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.