ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के नेहरू ग्राउंड में एक युवक का शव मिला है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. शव मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टिया युवक की मौत नशीला पदार्थ के ज्यादा सेवन से प्रतीत हो रही है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण पता लग पाएगा.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, निवर्तमान पार्षद गुरविंदर सिंह ने आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा को एक सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि नेहरू ग्राउंड की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कविंद्र राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक के बारे में जानकारी जुटाई. पूछताछ के दौरान युवक की पहचान राजकुमार उर्फ बिट्टू निवासी गली नंबर 5 बापू ग्राम, ऋषिकेश के रूप में हुई.
25 अगस्त की रात को घर से निकला था राजकुमार: चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि राजकुमार 25 अगस्त की रात को शराब पीने के बाद घर से निकला था, उसके बाद से घर ही नहीं लौटा. परिजनों की मानें तो कई बार राजकुमार रात को घर नहीं लौटता था. इसलिए परिजनों ने राजकुमार की तलाश नहीं की. वहीं, शव के आस पास कपड़ों से शराब के पाउच भी बरामद हुए हैं.
अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था राजकुमार: बताया जा रहा है कि राजकुमार की पत्नी छिद्दरवाला में उससे अलग रहती है. राजकुमार अपनी बुजुर्ग मां के साथ बापू ग्राम में रहता था. फिलहाल, ऋषिकेश पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत नशीला पदार्थ का सेवन करना लग रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी.
ये भी पढ़ें-