ETV Bharat / state

मां को दवाई दिलवाने जा रहे युवक पर ससुराल पक्ष ने किया हमला, गंभीर घायल - Assault case in Roorkee - ASSAULT CASE IN ROORKEE

Roorkee youth Assault Case रुड़की में मां को दवाई दिलवाने जा रहे युवक पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पीड़ित पक्ष ने अपहरण करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

Police filed a case against the accused
पुलिस ने आरोपियों को किया मुकदमा दर्ज (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 1:13 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते करीब एक साल से न्यायालय में चल रहे विवाद के बीच पत्नी और उसके परिवारजनों ने पति को बेरहमी से पीट दिया. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पति को पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया. साथ ही अपहरण की कोशिश का भी आरोप है. पुलिस ने घायल को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी समेत सात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे का पत्नी से घरेलू विवाद पिछले एक साल से न्यायालय में चल रहा है. जिसके चलते बेटे की पत्नी अपने मायके रह रही है. हाल ही में बेटा अपनी मां की दवाई लेने के लिए मुकरर्बपुर थाना पिरान कलियर जा रहा था, इसी दौरान बेटे की पत्नी और उसके भाइयों व अन्य परिवारजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई. अपहरण करने की नीयत से गाड़ी में डालने लगे, सूचना पाकर पीड़ित परिवार के लोगों ने उसे बमुश्किल छुड़ाया और पुलिस थाने ले आए. आरोप है कि ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उनके बेटे की पिटाई की है. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस द्वारा घायल को मेडिकल उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हरिद्वार जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे पीड़ित को ससुराल पक्ष के लोग पीटते हुए ले जाते दिखाई दे रहे हैं. पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-मामूली बात पर टैंकर चालक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते करीब एक साल से न्यायालय में चल रहे विवाद के बीच पत्नी और उसके परिवारजनों ने पति को बेरहमी से पीट दिया. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पति को पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया. साथ ही अपहरण की कोशिश का भी आरोप है. पुलिस ने घायल को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी समेत सात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे का पत्नी से घरेलू विवाद पिछले एक साल से न्यायालय में चल रहा है. जिसके चलते बेटे की पत्नी अपने मायके रह रही है. हाल ही में बेटा अपनी मां की दवाई लेने के लिए मुकरर्बपुर थाना पिरान कलियर जा रहा था, इसी दौरान बेटे की पत्नी और उसके भाइयों व अन्य परिवारजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई. अपहरण करने की नीयत से गाड़ी में डालने लगे, सूचना पाकर पीड़ित परिवार के लोगों ने उसे बमुश्किल छुड़ाया और पुलिस थाने ले आए. आरोप है कि ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उनके बेटे की पिटाई की है. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस द्वारा घायल को मेडिकल उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हरिद्वार जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे पीड़ित को ससुराल पक्ष के लोग पीटते हुए ले जाते दिखाई दे रहे हैं. पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-मामूली बात पर टैंकर चालक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.