कानपुर : रेलबाजार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक अपनी पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने पहुंच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर उसे शांत करा दिया. इसके बाद गुरुवार की देर शाम फिर से युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद उसने फिर से आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद मुस्तकीम उन्नाव का रहने वाला था. 10 वर्ष पहले उसकी शादी कानपुर के रेलबाजार निवासी नाजिया से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. मोहम्मद मुस्तकीम नशे का आदी था. उसका पत्नी से कोर्ट में दहेज प्रताड़ना और तलाक का मुकदमा भी चल रहा था. मंगलवार को वह रेलबाजार स्थित अपनी ससुराल आया था. पत्नी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था. इसके बाद वह नशे की हालत में आत्महत्या करने पहुंच गया था. पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे शांत करा दिया.
रेल बाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मुस्तकीम ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद आत्महत्या की कोशिश में खुद को चोटिल कर लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला था. आनन-फानन में उसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : किशोरी की लाश से गायब हो गईं दोनों आंखें, मोर्चरी से रखा था शव, परिजन बोले- यह प्रबंधन की लापरवाही