ETV Bharat / state

बच्चे के लिए दूध और बिस्कुट लेने गई थी युवती, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

Woman Dies In Road Accident हल्द्वानी में एक युवती को कार ने रौंद दिया. बताया जा रहा है कि युवती अपने पांच साल के बच्चे के लिए दूध और बिस्कुट लेने गई थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई. आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 1:08 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा कि युवती अपने पांच वर्षीय बच्चे के लिए दूध लेने गई थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई.घटना के बाद से युवती के परिवार में मातम छाया हुआ है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल स्थित रेलवे फाटक निवासी साहब सिंह ने बताया कि वह रेलवे के आईडब्ल्यू विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी 28 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी करीब 6 साल पहले बदायूं जिले के उझानी से की थी. वर्तमान में उनकी बेटी ज्योति अपने मायके में रह रही थी. बीती रात ज्योति काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उन्हें खाने का टिफिन देने आई थी. वहां से लौटकर जब घर पहुंची तो उसके पांच साल के बेटे ने बिस्कुट और दूध की जिद करनी शुरू कर दी. ज्योति बच्चे को घर छोड़कर दुकान में दूध लेने गई थी.
पढ़ें-ऋषिकेश देहरादून हाईवे पर एक के बाद एक भिड़ी चार कारें, बाल-बाल बची कई लोगों की जान

जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि ज्योति का बायां हाथ शरीर से अलग हो गया था. उसके माथे से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई थी. सूचना पर पहुंची सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की टीम ने युवती को एसटीएच भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस के अनुसार जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा कि युवती अपने पांच वर्षीय बच्चे के लिए दूध लेने गई थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई.घटना के बाद से युवती के परिवार में मातम छाया हुआ है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल स्थित रेलवे फाटक निवासी साहब सिंह ने बताया कि वह रेलवे के आईडब्ल्यू विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी 28 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी करीब 6 साल पहले बदायूं जिले के उझानी से की थी. वर्तमान में उनकी बेटी ज्योति अपने मायके में रह रही थी. बीती रात ज्योति काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उन्हें खाने का टिफिन देने आई थी. वहां से लौटकर जब घर पहुंची तो उसके पांच साल के बेटे ने बिस्कुट और दूध की जिद करनी शुरू कर दी. ज्योति बच्चे को घर छोड़कर दुकान में दूध लेने गई थी.
पढ़ें-ऋषिकेश देहरादून हाईवे पर एक के बाद एक भिड़ी चार कारें, बाल-बाल बची कई लोगों की जान

जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि ज्योति का बायां हाथ शरीर से अलग हो गया था. उसके माथे से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई थी. सूचना पर पहुंची सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की टीम ने युवती को एसटीएच भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस के अनुसार जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.