रुड़की: हरिद्वार जिले में भगवानपुर के मक्खनपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग गया. वहीं, भगवानपुर पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है. जबकि, महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अब पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.
सड़क पार कर रही थी महिला: जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर में एक महिला शाहजहां (उम्र 40 वर्ष) सड़क पार कर रही थी. इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे महिला सड़क पर बुरी तरह से घायल हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लोगों को आता देख कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
अस्पताल पहुंचाने से पहले महिला ने तोड़ा दम: बताया जा रहा है कि कंटेनर भगवानपुर की तरफ से छुटमलपुर की ओर जा रहा था. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को 108 के जरिए तत्काल उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने शाहजहां को मृत घोषित कर दिया.
पति के साथ किराए के मकान में रही थी महिला: पुलिस की मानें तो महिला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गागलहेड़ी की रहने वाली थी. जो अपने पति के साथ पिछले करीब चार महीने से भगवानपुर के मक्खनपुर में किराए के मकान में रह रही थी. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है. वहीं, पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. महिला अपने पति के साथ मक्खनपुर में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - सूर्य भूषण नेगी, भगवानपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-