ETV Bharat / state

देहरादून में दो बच्चों की मां ने मौत को लगाया गले, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस - Dehradun Woman Suicide - DEHRADUN WOMAN SUICIDE

Woman Died in Dehradun देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में एक महिला ने जान दे दी. महिला के दो बच्चे भी हैं. वो अपने पति और बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहती थी. पुलिस अब सुसाइड के कारण जानने में जुट गई है.

Woman committed suicide
सुसाइड कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 7:23 PM IST

देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रबनी में एक महिला ने किराए के कमरे में सुसाइड कर ली. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक महिला की जान जा चुकी थी. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस अब सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, चंद्रबनी में पूजा शर्मा (उम्र 32 वर्ष) नाम की महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी. बताया जा रहा है कि पूजा शर्मा की शादी कृष्ण एनक्लेव चंद्रबनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा के साथ हुई थी. पूजा अपने पति और दो बच्चों के साथ किराए पर रहती थी. पूजा के दोनों बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे. जबकि, पति किसी काम से बाहर गया हुआ था.

मंगलवार रात को पूजा घर पर अकेली थी. जहां उसने सुसाइड कर ली. जब महिला का पति घर वापस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. ऐसे में पति ने खिड़की से झांका तो उसकी पत्नी अंदर अचेत पड़ी हुई थी. इसके बाद पति और अन्य परिजन दरवाजा तोड़ अंदर गए. जिसके बाद महिला को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"अस्पताल से सुसाइड से जुड़ी घटना में महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की. मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अब आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है. ऐसे में जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा." - कमल सिंह, पटेलनगर कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रबनी में एक महिला ने किराए के कमरे में सुसाइड कर ली. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक महिला की जान जा चुकी थी. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस अब सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, चंद्रबनी में पूजा शर्मा (उम्र 32 वर्ष) नाम की महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी. बताया जा रहा है कि पूजा शर्मा की शादी कृष्ण एनक्लेव चंद्रबनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा के साथ हुई थी. पूजा अपने पति और दो बच्चों के साथ किराए पर रहती थी. पूजा के दोनों बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे. जबकि, पति किसी काम से बाहर गया हुआ था.

मंगलवार रात को पूजा घर पर अकेली थी. जहां उसने सुसाइड कर ली. जब महिला का पति घर वापस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. ऐसे में पति ने खिड़की से झांका तो उसकी पत्नी अंदर अचेत पड़ी हुई थी. इसके बाद पति और अन्य परिजन दरवाजा तोड़ अंदर गए. जिसके बाद महिला को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"अस्पताल से सुसाइड से जुड़ी घटना में महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की. मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अब आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है. ऐसे में जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा." - कमल सिंह, पटेलनगर कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.