हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. हरिद्वार रानीपुर मोड ज्वेलरी लूटकांड को तीन दिन भी नहीं हुए कि मंगलवार को बाइक सवार बदमाश ने शहर में एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से बाइक सवार बदमाश ने अवधूत मंडल आश्रम के पास लूटपाट की. इस दौरान महिला को बचाने आए एक व्यक्ति पर भी बदमाश ने फायर झोका है. जिसमें वो व्यक्ति बाल-बाल बच गया. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के पीछे बाइक पर एक व्यक्ति आता है, वो बाइक साइड में खड़ी करके महिला के पीछे भागता है. महिला भी बाइक सवार बदमाश की नियत भाप जाती है और वहां से भागने का प्रयास करती है, लेकिन कुछ ही दूरी पर बदमाश महिला का पकड़ लेता है और उसकी चेन लूट कर अपनी बाइक की तरफ वापस आता है.
बदमाश जैसे ही बाइक की तरफ आता है, तभी उसे पकड़ने के लिए पीछे से एक व्यक्ति आता है, लेकिन बदमाश उस पर तमंचे तान देता है. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही व्यक्ति बदमाश को पकड़ने का प्रयास करता है, तभी बदमाश उस व्यक्ति पर तमंचे से फायर कर देता है. जिसमें व्यक्ति बाल-बाल बचता है.
व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ चला जाता है और वहां से बदमाश पर पत्थर फेंकता है. लेकिन इसी बीच बदमाश अपनी बाइक स्टार्ट करके फरार हो जाता है. जिस व्यक्ति ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, उसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी.
वहीं इस वारदात को लेकर हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें--