ETV Bharat / state

विजय नारायण सिंह का हत्यारोपी 48 घंटे में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद - vijay narayan murder case - VIJAY NARAYAN MURDER CASE

सुलतानपुर के विजय नारायण हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बाइक और पिस्टल बरामद हुई है.

crime news
crime news
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 9:39 AM IST

पुलिस ने दी यह जानकारी.

सुलतानपुरः डॉक्टर घनश्याम हत्याकांड के आरोपी विजय नारायण सिंह की बीते दिनों हत्या हो गई थी. इस हत्या के मुख्य आरोपी अजय सिंह को कोतवाली नगर व बंधुआकला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. अजय सिंह के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक व एक पिस्टल बरामद हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि अंबेडकरनगर जिले के महरूआ निवासी अजय सिंह सिलावट दूबेपुर से बंधुआकला होकर लखनऊ निकलने की फिराक में है. इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व बंधुआकला पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की. अजय बाइक से जा रहा था. पुलिस टीम ने उसे रोकना चाहा तो खुद को घिरा देख अजय ने फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया.


पुलिस ने उसे पकड़ा और लेकर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर आई,जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. बताते चलें कि रविवार की रात कोतवाली नगर के दरियापुर तिराहे के पास होटल पल्लवी में विजय नारायण सिंह सथियों के साथ पार्टी कर रहे थे. यही दीपक मिश्रा की विजय से कहासुनी हुई तो दीपक ने अजय को फोनकर बुला लिया. अजय के आने के बाद बात बढ़ी तो अजय ने पिस्टल निकालकर विजय और अनुज को गोली मार दी थी. इसमें विजय की मौत हो गई और अनुज का लखनऊ में इलाज चल रहा है.

कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई सतीश नारायण सिंह की तहरीर पर शूटर अजय सिंह सिलावर, दीपक मिश्रा, जयंत मिश्रा, डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी, डॉक्टर घनश्याम के दो भाई अज्ञात, उनके साले विनय तिवारी समेत एक अन्य के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.


ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी रण में 91 प्रत्याशी, 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, टूर एंड ट्रेवल्स की बुकिंग फुल, प्राण प्रतिष्ठा जैसा माहौल

पुलिस ने दी यह जानकारी.

सुलतानपुरः डॉक्टर घनश्याम हत्याकांड के आरोपी विजय नारायण सिंह की बीते दिनों हत्या हो गई थी. इस हत्या के मुख्य आरोपी अजय सिंह को कोतवाली नगर व बंधुआकला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. अजय सिंह के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक व एक पिस्टल बरामद हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि अंबेडकरनगर जिले के महरूआ निवासी अजय सिंह सिलावट दूबेपुर से बंधुआकला होकर लखनऊ निकलने की फिराक में है. इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व बंधुआकला पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की. अजय बाइक से जा रहा था. पुलिस टीम ने उसे रोकना चाहा तो खुद को घिरा देख अजय ने फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया.


पुलिस ने उसे पकड़ा और लेकर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर आई,जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. बताते चलें कि रविवार की रात कोतवाली नगर के दरियापुर तिराहे के पास होटल पल्लवी में विजय नारायण सिंह सथियों के साथ पार्टी कर रहे थे. यही दीपक मिश्रा की विजय से कहासुनी हुई तो दीपक ने अजय को फोनकर बुला लिया. अजय के आने के बाद बात बढ़ी तो अजय ने पिस्टल निकालकर विजय और अनुज को गोली मार दी थी. इसमें विजय की मौत हो गई और अनुज का लखनऊ में इलाज चल रहा है.

कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई सतीश नारायण सिंह की तहरीर पर शूटर अजय सिंह सिलावर, दीपक मिश्रा, जयंत मिश्रा, डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी, डॉक्टर घनश्याम के दो भाई अज्ञात, उनके साले विनय तिवारी समेत एक अन्य के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.


ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी रण में 91 प्रत्याशी, 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, टूर एंड ट्रेवल्स की बुकिंग फुल, प्राण प्रतिष्ठा जैसा माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.