ETV Bharat / state

वाहन ने कार में मारी टक्कर, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने गया था - पीलीभीत युवक उत्तराखंड हादसा

पीलीभीत के जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष का बेटा कार से उत्तराखंड में बहन की शादी की खरीदारी के लिए जा रहा था. इस दौरान वहां हुए हादसे (Nagar Panchayat President son death) में उसकी जान चली गई.

प्िे
पिे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 1:45 PM IST

पीलीभीत : बहन की शादी की खरीदारी के लिए उत्तराखंड जा रहे नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि कार सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उत्तराखंड के किच्छा इलाके में हुआ. किसी वाहन ने कार में टक्कर मार दी थी. घटना के बाद परिवार की शादियां की खुशियां मातम में बदल गईं. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता का बेटा शिवा गुप्ता अपने दोस्त आसिफ व शिवा के साथ कार से बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए उत्तराखंड के किच्छा इलाके में जा रहा था. इस दौरान किच्छा में एक पेट्रोल पंप के पास कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार का आगे और ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान शिवा गुप्ता व आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई.

कार में पीछे बैठा शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि शिवा गुप्ता की बहन की सगाई 25 जनवरी को होनी है. शिवा की मौत की जानकारी मिलने के बाद शादी की तैयारियों में जुटे परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जानकारी मिलने के बाज परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए वानर रूप में गर्भ गृह पहुंचे 'बजरंगबली', अपने आराध्य को देखा फिर भीड़ से होकर निकल गए

पीलीभीत : बहन की शादी की खरीदारी के लिए उत्तराखंड जा रहे नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि कार सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उत्तराखंड के किच्छा इलाके में हुआ. किसी वाहन ने कार में टक्कर मार दी थी. घटना के बाद परिवार की शादियां की खुशियां मातम में बदल गईं. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता का बेटा शिवा गुप्ता अपने दोस्त आसिफ व शिवा के साथ कार से बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए उत्तराखंड के किच्छा इलाके में जा रहा था. इस दौरान किच्छा में एक पेट्रोल पंप के पास कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार का आगे और ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान शिवा गुप्ता व आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई.

कार में पीछे बैठा शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि शिवा गुप्ता की बहन की सगाई 25 जनवरी को होनी है. शिवा की मौत की जानकारी मिलने के बाद शादी की तैयारियों में जुटे परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जानकारी मिलने के बाज परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए वानर रूप में गर्भ गृह पहुंचे 'बजरंगबली', अपने आराध्य को देखा फिर भीड़ से होकर निकल गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.