कासगंज: यूपी के कासगंज में शनिवार को खड़ी ईको स्पोर्ट कार में आग लग गयी थी. इसमें कार बुरी तरह जल गई थी. अब इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल लोग जिसे दुर्घटना समझ रहे थे, वह सोची समझी साजिश निकली. एक व्यक्ति कार में पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए CCTV कैमरे में कैद (Kasganj CCTV Footage) हो गया.
वारदात शनिवार को हुई. कासगंज के चामुंडा मंदिर के गेट के सामने खड़ी ईको स्पोर्ट कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग पानी और मिट्टी लेकर दौड़े. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी कार जल कर राख हो गई. आग लगने की घटना का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन पुलिस ने जब वारदात का बारीकी से जांच की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो जो खुलासा हुआ, वह हैरान करने वाला था.
घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भागते हुए रिकॉर्ड हो गया. जानकारी के मुताबिक चामुंडा मंदिर के निकट रहने वाला कार मिस्त्री राजू किसी की कार ठीक करने के लिए लाया था. उसने कार को घर के पास ही खड़ा कर दिया था कि शनिवार को किसी अज्ञात शख्स ने कार में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने इस शख्स की तलाश शुरू कर दी है. (Crime News UP)