ETV Bharat / state

फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेच देते थे लोगों की प्रॉपर्टी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - फर्रुखाबाद में फर्जी आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों की संपत्ति बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी विकास कुमार ने कहा कि जमीन खरीदते-बचते समय आधार कार्ड का सत्यापन आवश्यक है.

Etv Bharat फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेच देते थे लोगों की प्रॉपर्टी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
Etv Bharat crime-news-up-property-sold-by-fake-aadhar-cards-two-arrested-in-farrukhabad
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 6:32 PM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुधवार को पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों की प्रॉपर्टी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास फर्जी आधार कार्ड बनाने का सामान मिला है. मामले का खुलासा फर्रुखाबाद एसपी विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया.

फर्रुखाबाद एसपी विकास कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय ने पुलिस बल के साथ डेढ़ दर्जन फर्जी आधार कार्ड के साथ दो शातिर आरोपियों अमन कुशवाह निवासी जलालपुर, सीवेंद्र निवासी नौगवां थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया है. इनके पास 15 आधार कार्ड मिले हैं, जो ओरिजनल आधार कार्ड की तरह दिखते हैं. सात आधार कार्डों की फोटो स्टेट मिली हैं. साथ में इनके पास से आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी मिली. इसके अलावा प्रिंटर और 1850 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

एसपी विकास कुमार ने कहा कि आरोपियों ने ग्राम नगरिया देवधरापुर निवासी पंजाबी का फर्जी आधार कार्ड बनाया था. ये शातिर ठग आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसकी जमीन को बेचने जा रहे थे. फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत लेने और जमीन हड़पने के मामले सामने आए थे. इन मामलों में गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया.

उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे गैंग को नेस्तनाबूत किया जायेगा. फर्जी आधार कार्डों की मदद से अपराधों को अंजाम दिया जाता है. ऐसे मामलों में आधार कार्ड फर्जी होने के कारण अपराध करने वाले बच निकलते हैं. आम जनता से अपील है कि जमीन के क्रय विक्रय के समय आधार कार्ड के वेरिफिकेशन पर ध्यान दें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके.(Crime News UP)

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर 8 घंटे तक रहेगा बंद, प्रशासन ने लिया फैसला, जानिए क्यों किया गया ऐसा

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुधवार को पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों की प्रॉपर्टी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास फर्जी आधार कार्ड बनाने का सामान मिला है. मामले का खुलासा फर्रुखाबाद एसपी विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया.

फर्रुखाबाद एसपी विकास कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय ने पुलिस बल के साथ डेढ़ दर्जन फर्जी आधार कार्ड के साथ दो शातिर आरोपियों अमन कुशवाह निवासी जलालपुर, सीवेंद्र निवासी नौगवां थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया है. इनके पास 15 आधार कार्ड मिले हैं, जो ओरिजनल आधार कार्ड की तरह दिखते हैं. सात आधार कार्डों की फोटो स्टेट मिली हैं. साथ में इनके पास से आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी मिली. इसके अलावा प्रिंटर और 1850 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

एसपी विकास कुमार ने कहा कि आरोपियों ने ग्राम नगरिया देवधरापुर निवासी पंजाबी का फर्जी आधार कार्ड बनाया था. ये शातिर ठग आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसकी जमीन को बेचने जा रहे थे. फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत लेने और जमीन हड़पने के मामले सामने आए थे. इन मामलों में गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया.

उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे गैंग को नेस्तनाबूत किया जायेगा. फर्जी आधार कार्डों की मदद से अपराधों को अंजाम दिया जाता है. ऐसे मामलों में आधार कार्ड फर्जी होने के कारण अपराध करने वाले बच निकलते हैं. आम जनता से अपील है कि जमीन के क्रय विक्रय के समय आधार कार्ड के वेरिफिकेशन पर ध्यान दें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके.(Crime News UP)

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर 8 घंटे तक रहेगा बंद, प्रशासन ने लिया फैसला, जानिए क्यों किया गया ऐसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.