आगरा: आगरा में पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो सामने आया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद डीसीपी सिटी ने PRV पर तैनात दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया.
बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध वसूली: आगरा में बालू की ट्रैक्टर-ट्रॉली से PRV पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने पुलिस की काली करतूत को मोबाइल में शूट कर लिया. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पुलिस की वसूली का वीडियो चर्चा का सबब बन गया. जीवनी मंडी चौकी क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर के पास PRV-0028 तैनात थी.
वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई: वीडियो में पीआरवी के पास बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े दिखाई दे रहे हैं. रात के अंधेरे में एक व्यक्ति पुलिस को रुपये देता दिखाई दे रहा हैं. रात की वजह से वीडियो साफ नही हैं, लेकिन पुलिस की संदिग्धता गतिविधि को देखकर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के निर्देश पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने PRV-0028 पर तैनात दारोगा कोमल सिंह और मुख्य आरक्षी उदयवीर को निलंबित कर दिया. होमगार्ड के खिलाफ जिला कमांडेंट को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है. पुलिस कमिश्नर के सख्त तेवर से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जुआरी-सट्टेबाजों से संबंधों को लेकर छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर: वहीं दो दिन पहले जुआरियों और सट्टेबाजों से 6 पुलिसकर्मियों का गठजोड़ उजागर होने के बाद लाइन हाजिर किया गया था. यह कार्रवाई एसीपी की गोपनीय जांच रिपोर्ट के बाद हुई थी. इसमें खेरागढ़, बसई जगनेर और जगनेर में तैनात छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हुए थे. पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने खाकी वर्दीधारियों को शुरुआत से ही सुधरने की नसीहत दी थी. इसके बाद लगातार दागी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दौर जारी हैं. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- लखनऊ ट्रिपल मर्डर: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार