कन्नौज: तेज रफ्तार स्लीपर बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गई, जबकि 20 के आसपास लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने संसाधनों से घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली के NH-34 सपा खेड़ा गांव के सामने की है. यहां देर रात तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस की तेज टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, ट्रॉली में सवार लोगो में चीख पुकार मचने लगी. लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. लोगो ने ट्राली में दबे लोगो को बमुश्किल बाहर निकाला. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए.
हादसे में घायल लोग अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. हादसे में कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी सुधीर व राजू की मौत हो गई, जबकि दीपक ,विनोद दफेदार , चंद्र शेखर कमलेश, हरीश चंद्र, सर्वेश कुमार विशुन दयाल , राम विलास , रघुवीर सिंह, सुगर सिंह, रामू, राम विलास, नरेश चंद्र समेत कई घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में पुलिस व आसपास के लोगो ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया. डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी 5 लोगो की हालात गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी अमित कुमार आनद ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली है.
हादसे में देरी से पहुंची एंबुलेंस, हंगामा
हादसे की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई लेकिन एंबुलेंस समय से न पहुंची इसको लेकर लोगो ने जमकर हंगामा काटा. नाराज लोगो ने बस में आग लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया और कई लोगों को लाठियां पटककर खदेड़ दिया.
हादसे का कौन है जिम्मेदार
कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली हादसे के बाद सरकार ने ट्रैक्टर ट्राली को सवारी गाड़ी के तौर पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी और आदेश हुआ था कि अगर कोई नियम का उलंघन करेगा तो पुलिस प्रशासन उसपर कार्यवाही करेगी. एक बार फिर ट्रैक्टर ट्राली को सवारी गाड़ी बनाकर 25 से ज्यादा लोग बैठाए गए. हर चौराहे पर पुलिस रहती है लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश न की. अब हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. क्या लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई होगी.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय