ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस की गोली खाकर लगड़ा हुआ 'गजनी', गिरफ्तार - आगरा पुलिस न्यूज

आगरा में पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 6:15 PM IST

आगराः आगरा में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. आगरा कमिश्नरेट पुलिस की शहर और देहात में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार भोर 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों से भिड़ंत हो गई. शहर के ट्रांस यमुना थाना पुलिस की आगरा कानपुर हाइवे पर शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाश गजनी से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गजनी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई. वहीं, आगरा में खंदौली पुलिस की आगरा अलीगढ हाइवे पर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर लूट और अन्य वारदात में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश करन उर्फ जहरी की घेराबंदी की गई. आरोपी यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे मलूपुर रोड के साइड रोड पर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे घेर लिया. इस पर अभियुक्त भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसे घेर लिया तो उसने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. एक गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ लूट और गैंगस्टर समेत सात मुकदमे दर्ज हैं.


आगरा-कानपुर हाइवे पर चली गोलियां
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ट्रांस यमुना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का इनाम गुलफाम उर्फ गजनी थाना शाहगंज क्षेत्र में घूम रहा है. इस पर उसकी घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका इलाज चल रहा है.

आगराः आगरा में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. आगरा कमिश्नरेट पुलिस की शहर और देहात में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार भोर 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों से भिड़ंत हो गई. शहर के ट्रांस यमुना थाना पुलिस की आगरा कानपुर हाइवे पर शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाश गजनी से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गजनी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई. वहीं, आगरा में खंदौली पुलिस की आगरा अलीगढ हाइवे पर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर लूट और अन्य वारदात में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश करन उर्फ जहरी की घेराबंदी की गई. आरोपी यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे मलूपुर रोड के साइड रोड पर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे घेर लिया. इस पर अभियुक्त भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसे घेर लिया तो उसने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. एक गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ लूट और गैंगस्टर समेत सात मुकदमे दर्ज हैं.


आगरा-कानपुर हाइवे पर चली गोलियां
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ट्रांस यमुना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का इनाम गुलफाम उर्फ गजनी थाना शाहगंज क्षेत्र में घूम रहा है. इस पर उसकी घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः लालू यादव का फोन नीतीश कुमार नहीं उठा रहे!, आज इस्तीफे की चर्चा; अखिलेश यादव बोले-कहीं नहीं जा रहे बिहार के CM

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट; विष्णु भगवान की टूटी मूर्ति, गणेश प्रतिमा और शिवलिंग के मिले अवशेष, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.