ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पिकअप की चपेट में आया ढाई साल का बच्चा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत - Child died in Haldwani - CHILD DIED IN HALDWANI

Haldwani Accident हल्द्वानी में पिकअप वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई है. जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए पिकअप को क्षतिग्रस्त किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Haldwani Accident
पिकअप की चपेट में आया ढाई साल का बच्चा (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 1:24 PM IST

हल्द्वानी: क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही परिजनों को शांत कराया.

पिकअप की चपेट में आया ढाई वर्षीय मासूम: बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी बाईपास गौजाजाली बिचली में रेता-बजरी का स्टॉक है और वहीं पर मजदूरों की झोपड़ियां बनी हुई हैं. पिकअप वाहन स्टॉक से रेता उठा रहा था, तभी मजदूर संदीप का ढाई वर्षीय बेटा गणेश अपनी झोपड़ी के पास खेल रहा था. जिससे वह पिकअप वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा: हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पिकअप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया और प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. वहीं, हंगामे के संबंध में सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.

हादसे के बाद चालक फरार: पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि पिकअप वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही परिजनों को शांत कराया.

पिकअप की चपेट में आया ढाई वर्षीय मासूम: बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी बाईपास गौजाजाली बिचली में रेता-बजरी का स्टॉक है और वहीं पर मजदूरों की झोपड़ियां बनी हुई हैं. पिकअप वाहन स्टॉक से रेता उठा रहा था, तभी मजदूर संदीप का ढाई वर्षीय बेटा गणेश अपनी झोपड़ी के पास खेल रहा था. जिससे वह पिकअप वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा: हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पिकअप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया और प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. वहीं, हंगामे के संबंध में सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.

हादसे के बाद चालक फरार: पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि पिकअप वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.