ETV Bharat / state

टायर कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार - crime news varanasi

वाराणसी में टायर कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

े्िु
े्िु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:40 AM IST

वाराणसीः साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक नामचीन के टायर कंपनी की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम 12 लाख का धोखाधड़ी के आरोपी सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 14 मोबाइल, एक लैपटाप, दो एटीएम कार्ड बरामद किया है. अभियुक्तों के नाम गुलशन कुमार,विपिन सिंह और कुन्दन कुमार है. ये तीनो बिहार के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक अबुजर अहमद ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टायर कंपनी डीलरशिप की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फ़र्जी वेबसाइट के माध्यम से झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस, अप्रूवल फीस इत्यादि के नाम पर कुल करीब 12 लाख की धोखाधड़ी उसके साथ की गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की.

इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र ने बताया कि साइबर क्राइम टीम द्वारा टायर कंपनी के डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम 12 लाख का धोखाधड़ी करने वाले सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. तीनों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने फर्जीवाड़ा कर ठगी की है.


आरोपी गुलशन कुमार ने बताया कि पटना व शेखपुरा के विभिन्न स्थानों पर रहकर वह लैपटॉप व मोबाइल से ठगी अंजाम देता था. उसने फर्जी वेबसाइट के जरिए यह ठगी शुरू की थी. अगर किसी को टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी होती थी तो उसके सामने वेबसाइट शो होती थी. उसमें डिटेल भरवाई जाती थी. इसके बाद ठगी अंजाम दी जाती थी. पैसा फर्जी खातों में मंगवाते थे और उसके बाद तीनों बांट लेते थे. पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद तीनों को जेल भेज दिया है.

वाराणसीः साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक नामचीन के टायर कंपनी की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम 12 लाख का धोखाधड़ी के आरोपी सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 14 मोबाइल, एक लैपटाप, दो एटीएम कार्ड बरामद किया है. अभियुक्तों के नाम गुलशन कुमार,विपिन सिंह और कुन्दन कुमार है. ये तीनो बिहार के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक अबुजर अहमद ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टायर कंपनी डीलरशिप की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फ़र्जी वेबसाइट के माध्यम से झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस, अप्रूवल फीस इत्यादि के नाम पर कुल करीब 12 लाख की धोखाधड़ी उसके साथ की गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की.

इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र ने बताया कि साइबर क्राइम टीम द्वारा टायर कंपनी के डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम 12 लाख का धोखाधड़ी करने वाले सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. तीनों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने फर्जीवाड़ा कर ठगी की है.


आरोपी गुलशन कुमार ने बताया कि पटना व शेखपुरा के विभिन्न स्थानों पर रहकर वह लैपटॉप व मोबाइल से ठगी अंजाम देता था. उसने फर्जी वेबसाइट के जरिए यह ठगी शुरू की थी. अगर किसी को टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी होती थी तो उसके सामने वेबसाइट शो होती थी. उसमें डिटेल भरवाई जाती थी. इसके बाद ठगी अंजाम दी जाती थी. पैसा फर्जी खातों में मंगवाते थे और उसके बाद तीनों बांट लेते थे. पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद तीनों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.