लक्सर: रुड़की क्षेत्र के कान्हापुर निवासी शख्स ने 18 फरवरी को किशोरी के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी. उसने आरोप लगाया था कि किशोरी उसकी भतीजी है. वो लक्सर क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्ते के मामा के पास रहती थी. किशोरी की मां मानसिक रूप से पीड़ित होने के चलते वह इधर-उधर भटकती रहती है. रिश्ते के मामा को इस बात की जानकारी थी कि किशोरी के आगे पीछे कोई नहीं है. इस पर उसने अपने साथियों अब्दुल रहमान, मुनीश आदि के साथ लम्बे समय तक किशोरी का शारीरिक शोषण किया. जिसके चलते इसी बीच किशोरी घर छोड़ कर चली गई तथा वह भटकते हुए उसे मिल गयी.
बकौल पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने का आश्वासन देकर रिश्ते का चाचा किशोरी को अपने विश्वास में लेकर अपने साथ ले गया था. इस शख्स द्वारा अपने साथियों गुलशाद, अहसान एवं नफीस के साथ मिलकर एक योजना बनाई गई. किशोरी के रिश्ते के चाचा और उसके साथियों ने पुराने मामले में रंजिश के तहत विपक्षियों को फंसाने के लिए किशोरी को भी मना लिया. षड्यंत्र के तहत किशोरी को उनके खिलाफ बोलने के लिए तैयार कर लिया.
योजना के तहत 18 फरवरी को रिश्ते चाचा द्वारा नसीम उर्फ कल्लू ,अब्दुल रहमान, मुनीश, फरमान, अरशद, इस्लाम साजिद और अहसान समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया. आरोपित द्वारा बेगुनाह लोगों को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाई गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा गहनता से की गई मामले की जांच में किशोरी के रिश्ते में चाचा की योजना धरी की धरी रह गयी. उसकी योजना का सच उजागर हो गया.
इस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने वाले वादी किशोरी के रिश्ते के चाचा और उसके साथी गुलशाद व अहसान को षड्यंत्र रचने तथा तथा मामले में आरोपी नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान व मनीष निवासी जैनपुर कोतवाली लक्सर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया गया. मामले की जांच के चलते अन्य कई लोगों के नाम सामने आए थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदलकर रहते चले आ रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों अहसान व अरशद निवासी जैनपुर खुर्द को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, महिला उप निरीक्षक डिंपल जोशी, कांस्टेबल कपिल चौहान, रविंद्र चौहान व संदीप रावत शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से रेप और अपहरण मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, एक पहले ही जा चुका जेल