हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के दौरान हारने पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि जुए में हार मिलने के बाद आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी थी. गोली लगने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. अब फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कालाढूंगी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि बीती 15 नवंबर को कोटाबाग के कप्तानगंज के रहने वाले मनोज रजवार ने पुलिस में एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके चचेरे भाई विक्रम रजवार को गोली मारी है, जिसे गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, तहरीर के आधार पर कालाढूंगी थाने में बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही मामले की जांच उपनिरीक्षक रमेश पंत को सौंपी गई. जांच पड़ताल में फायरिंग की घटना सामने आई. जिसके बाद मौके पर मौजूद गवाहों से घटना के बारे में जानकारी ली गई.
जुए में हार गए थे मोंटू और बबली: पीड़ित और गवाहों से मिली जानकारी से पता चला कि देचोरी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान में 7 लोग जुआ खेल रहे थे. जिसमें से आरोपी प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू के पास अवैध तमंचा था, जो पहले सभी लोगों को डरा रहा था. पीड़ित ने बताया कि वो जुए में जीत गया. जबकि, आरोपी प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू और रितेश कुमार उर्फ बबली जुए में हार गए.
मोंटू ने विक्रम रजवार को मारी गोली: आरोप है कि मोंटू ने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे विक्रम रजवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद अन्य लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना घरवालों को दी. साथ ही उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि, आरोपी घटना के बाद मौके पर भाग गए.
कोटाबाग से दोनों आरोपी गिरफ्तार: वहीं, पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की सभी संभावित ठिकानों में खोजबीन की. जिसके तहत योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने फायरिंग कांड में शामिल दोनों आरोपियों को कोटाबाग से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों से घटना में इस्तेमाल अवैध एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी कोटाबाग के रहने वाले हैं.
किसी भी तरह की अराजकता या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ सभी थाना पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि किसी भी तरह की कोई भी आपराधिक घटना सामने आती है, तो उसमें तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. - प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी, नैनीताल
ये भी पढ़ें-
- हल्द्वानी में लाखों की नगदी के साथ 16 जुआरी गिरफ्तार, हार-जीत पर लगाया था दांव
- मंगलौर में शादी समारोह में बाइक सवारों ने किशोर पर झोंकी फायर, बारातियों में मची अफरा तफरी
- घर में घुसकर नाबालिग लड़की पर झोंका फायर, कलाई छेद आर-पार हुई गोली, तमंचे के साथ सिरफिरा गिरफ्तार
- महिला को पिस्टल से हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा